Xiaomi 14 CIVI: 50MP कैमरा और शानदान फीचर्स के साथ यह फ़ोन हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स जानकार रह जाओगे दंग

By Suraj Sharma

Published on:

Xiaomi 14 CIVI

Xiaomi 14 CIVI: Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 CIVI भारतीय ब्नाजार में लांच कर दिया है| मीड सेगमेंट का यह फ़ोन अपने प्राइस रेंज में काफी अच्छा-अच्छा फीचर्स देता है इसके बाद भी इस फ़ोन को भारतीय बाज़ार में अपना पहचान मिल पाता है या नहीं, यह देखने लायक हो सकता है| क्योंकि Xiaomi का प्रीमियम रेंज का फ़ोन को भारत में उतना लोकप्रियता नहीं मिलता है जितना अन्य कंपनी के फ़ोनों को मिलता है|

आइये Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स के बारे में सरलता और विस्तार से जानने का कोशिश करते है-

कैमरा और डिस्प्ले फीचर्स

Xiaomi 14 CIVI में 50MP का मुख्य कैमरा है, जिसमें Light Fusion 800 इमेज सेंसर है| साथ ही, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का Leica टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है, जिससे इसमें फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी बहुत ही अच्छा संभव हो पाटा है|

उसी के साथ सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 32MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा मौजूद है, सेल्फी के मामले में भी यह एक धांसू फ़ोन होने वाला है|

फोन में 1.5K तथा 6.55 इंच की एमोलेड स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है| इसका डिस्प्ले देखने में बेहद शानदार है और यूजर्स को बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है|

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Xiaomi 14 CIVI में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm पावर-एफिशिएंट मैन्यूफैक्चरिंग प्रॉसेस पर आधारित है, जिससे यह बहुत ही अच्छा और फ़ास्ट परफॉरमेंस देने में सफल हो पाता है|

यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है – 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज| फोन की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें LPDDR5X 8533Mbps RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है|

इसी के साथ इसका प्रोसेसर तथा डिस्प्ले क्वालिटी अच्छा होने के कारन आप इसमें इंटरमीडिएट लेवल का गेम को भी बहुत ही स्मूथली खेल सकते है|

बैटरी और चार्जिंग

Xiaomi 14 CIVI में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है| यह फोन लंबे समय तक बैटरी बैकअप प्रदान करता है और जल्दी चार्ज होने की सुविधा भी देता है|

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Xiaomi 14 CIVI का डिजाइन बेहद आकर्षक है| यह फोन तीन कलर ऑप्शन – क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में उपलब्ध है| इसका पतला और हल्का डिजाइन इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाता है| साथ ही फ़ोन का वजन भी बहुत ही कम होने के कारन इससे पकरने में किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं होती है|

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi 14 CIVI की शुरुआती कीमत 42,999 रुपए है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है, जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपए है| यह फोन अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment