Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

12GB रैम और शानदार फीचर्स के साथ POCO का यह 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लांच, कीमत जानकार चौक जाओगे

By Suraj Sharma

Published on:

POCO M6 Plus 5G

POCO M6 Plus 5G: पोको कंपनी अपने बजट फोन के लिए भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद किए जाने वाला ब्रांड बन चुका है, पोको बजट सेगमेंट है वह सभी फीचर्स देते हैं जो की एक मीड सेगमेंट के फोन में आता है|

जिसके वजह से इसको एक अलग ही पहचान मिला और बहुत ही कम समय में यह ब्रांड भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है|

POCO M6 Plus 5G

पोको का नया स्मार्टफोन पोको M सीरीज का ही होने वाला है जिसे POCO M6 Plus 5G का नाम दिया गया है और इसे बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तिथि का अभी तक घोषणा नहीं किया गया है|

सूत्र के मुताबिक यह जानकारी मिल पाया है कि पोको का यह फोन मॉडल नंबर 24065PC95I के साथ लॉन्च हो सकता है और POCO M6 Pro का एक सक्सेसर के रूप में आ सकता है, इसका फीचर्स का लीक्स आ चुका है जो कुछ इस प्रकार है-

POCO M6 Plus 5G का संभावित फीचर्स

POCO M6 Plus 5G में हमें 6.79 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एक डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित होने वाला है, और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4th जेनरेशन का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है|

इसके अलावा पोको के इस फोन में 12GB रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी आ सकता है, पोको M6 प्लस 5G को पावर देने के लिए इसमें 5030mAh का बैटरी मिलने की संभावना है जो की 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा|

साथ-ही इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रिअर कैमरा के साथ-साथ 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा यानी कैमरा में भी इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है|

दरअसल अभी तक इसका कीमत कितना होगा इसका कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह एक बजट सेगमेंट का ही फोन लेने वाला जिसका प्राइस 12000 से 15000 रुपया के बीच हो सकता है और यह जल्दी भारतीय बाजार में लांच ही हो सकता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment