2024 Suzuki Avenis 125: वर्तमान समय में आयदीन कोई न कोई स्कूटर लॉन्च होते रहती है इसी बीच सुज़ुकी ने भी अपना एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है जो स्पोर्टी लुक्स के साथ और शान्कार फीचर्स के साथ भी आता है जिसके कारन इस सेगमेंट में Yamaha का टेंशन थोडा बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है|
दरअसल हमलोग सब यह जानते है कि स्पोर्टी टू व्हिलोर सेगमेंट में हमेशा से Yahama का दबदबा रहा है, लेकिन अब दूसरी कंपनी में इस तरह के स्कूटर और बाइक लांच करके Yamaha का टेंशन बढ़ा रहा है| आइये जानते है सुजुकी के इस स्कूटर के फीचर्स तथा खासियत के बारे में|
क्या है खासियत
हमलोग जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे है उसका नाम Suzuki Avenis 125 है जो एक 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है, यह स्कूटर 6,750 rpm पर 8.5 hp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम में|
इसी के साथ इस स्कूटर में हमे ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल, USB सॉकेट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और इंजन किल स्विच आदि फीचर्स देखने को मिल जाता है जो इसे इसी सेगमेंट के अन्य स्कूटर कु तुलना इसे स्टैंड आउट करता है|
इतना सब के अलावा यह स्कूटर Suzuki Ride Connect के सपोर्ट के साथ आता है, इस फीचर्स के माध्यम से आप इनकमिंग कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, व्हाट्सअप मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल और SMS अलर्ट और फोन बैटरी लेवल का अलर्ट स्कूटर के डिस्प्ले में ही पा सकते है|
कितना होगा माईलेज
यह के पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर है जो CVT ट्रॉन्समिशन के साथ आता है, यानि इसको चलाने में आपको बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा| प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो की काफी अच्छा है|