Maruti Brezza: मारुती ब्रेज्ज़ा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का एक बेस्ट सेल्लिंग कार है जिसका डिमांड वर्तमान समय में भी काफी ज्यादा है|
अगर आप भी SUV लेना चाहते है औत आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आपके लिए भी Maruti Brezza एक बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकता है| अगर आप भी कम कीमत में मारुती ब्रेज्ज़ा लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े|
Maruti Brezza का फीचर्स
मारुती ब्रेज्ज़ा एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का कार है, जो पावरफुल परफॉरमेंस और शानदार लुक्स के साथ आता है| मारुती के इस कार का रोड प्रजेंस भी काफी ज्यादा अच्छा है जिसके कारन इसकी सेल्स में भी बहुत ज्यादा ग्रोथ देखने को मिला है|
Maruti Brezza में हमे 1462 cc का एक पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 103.26 bhp की पॉवर तथा 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, इसी के सतह यह कार आटोमेटिक गियर बॉक्स तथा मैन्युअल गियर बॉक्स दोनों के साथ आता है|
इसके अलावा इस कार में सभी फीचर्स देखने को मिल जाता है, और माईलेज की बात करे तो ARAI द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि मारुती ब्रेज्ज़ा18.76 kmpl तक का माईलेज देती है|
वर्तमान समय में ब्रेज्ज़ा का ऑफिसियल कीमत 7.84 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रूपये तक एक्स शोरूम जाता है| अगर आप एक कॉम्पैक्ट SUV लेना चाहते है तो ब्रेज्ज़ा एक बेहतर चॉइस हो सकता है|
सस्ता में कैसे लें
अगर आप Maruti Brezza को सस्ता में लेना चाहते है तो आप इसके सेकंड हैण्ड विकल्प का भी चयन कर सकते है क्योंकि सेकंड हैण्ड में आप अच्छी से अच्छी कंडीशन का ब्रेज्ज़ा कम से कम कीमत में ले सकते है| वर्तमान समय में 2018 मोडल का ब्रेज्ज़ा कारवाले वेबसाइट पर मात्र 6.32 लाख रुपये में उपलब्ध है| लेकिन आप नजदीकी सेकंड हैण्ड कार डीलर से और भी सस्ता में ले सकते है|