SIM फर्जीवाड़ा करने पर अब लगेगा 50 लाख का जुर्माना और होगी 3 साल का जेल, ऐसे जाने आपके नाम पर कितना सिम एक्टिव है

By Suraj Sharma

Published on:

Fake SIM Card Check

Fake SIM Card Check: अब भारत में SIM फर्जीवाड़ा करने पर लगेगा 50 लाख तक का जुर्माना, जी हाँ दोस्तों, भारत में अब ‘दूरसंचार अधिनियम 2023’ को लागू कर दिया गया है, इस अधिनियम के तहत वैसे व्यक्ति जो SIM फर्जीवाड़ा के काम को अंजाम देता है तो उससे मोटा जुर्माना और 3 साल तक का सजा हो सकता है| इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति अधिकतम 9 सिम कार्ड का ही इस्तेमाल अपने जीवन काल में कर सकता है|

अकसर हमलोग ऐसा देखते है कि कोई दूसरा व्यक्ति किसी दुसरे के डॉक्यूमेंट वाला सिम का इस्तेमाल करता है, वैसे पहले की तुलना यह बहुत ज्यादा कम हो गया है, लेकिन फ्रॉड करने वाले व्यक्ति अभी भी ऐसा ही करते है| अब इसे इललीगल माना जायेगा, और ऐसे व्यक्ति के ऊपर 50 लाख तक का जुर्माना और 3 साल तक का सजा का प्रावधान हो सकता है|

ऐसे जाने आपके नाम पर कितना सिम एक्टिव है

हमलोगों का यह जानना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हमारे नाम पर कितना सिम एक्टिव है| सरकार के द्वारा एक प्रोतल लाया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह जान सकता है कि उसके नाम पर कितना सिम है| अगर किसी व्यक्ति के नाम पर कोई अवैध सिम है तो वह इसका कंप्लेंट भी रजिस्टर कर सकते है|

जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें-

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लें|
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालके लॉग इन करना होगा, जिसके लिए आपको एक OTP भेजा जायेगा|
  • OTP को सही-सही डालकर सबमिट वाले आप्शन में क्लिक करें|
  • अब आपके सामने वह सभी नंबर की लिस्ट आ जायेगा, जो आपने नाम पर रजिस्टर है|
  • अगर उनमे से कोई सिम आपके नाम पर नहीं है तो आप “यह मेरा नंबर नहीं है”के विकल्प का चयन करके सबमिट करें|
  • ऐसा करने से आपका शिकायत रजिस्टर हो जयेग्गा और शिकायत करने का रेफरेंस नंबर भी आपको मिल जायेगा|
  • ऐसा करने के बाद आपको कभी भी कोई समस्या नहीं आएगी|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment