Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

महज 20 हज़ार में मिल रहा है यह HP का टच स्क्रीन वाला लैपटॉप, फीचर्स जानकर आप भी हो जाओगे इसके दीवाने

By Suraj Sharma

Published on:

HP Touch Chromebook Offer

HP Touch Chromebook Offer: जब भी हमलोग लैपटॉप लेने पर विचार करते है तो हमारे दिमाग में HP का नाम जरुर आता है, क्योंकि HP को भरोसेमंद टेक कंपनी के रूप में जाना जाता है| HP का लैपटॉप अन्य कंपनी के लैपटॉप किओ तुलना ज्यादा टिकाऊ और अच्छा परफॉरमेंस देने वाला होता है वह भी कम कीमत में|

HP के द्वारा एक ऑफर जारी किया गया है जिसके तहत आप HP Touch Chromebook को मात्र 20 हज़ार भारतीय रूपये में खरीद सकते है, यह एक टच स्क्रीन वाला लैपटॉप होने वाला है, यानि अगर आपका बजट कम है और आप एक टच स्क्रीन वाला लैपटॉप लेने चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है|

HP Chromebook पर मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर नवीनतम HP Touch Chromebook (2024) मॉडल को 21,990 रुपये की एमआरपी पर लिस्ट किया गया है| हालांकि, ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफ़र्स और छूट मिल रही हैं|

सबसे पहले, ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलता है| इसके अलावा, Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने पर 5% कैशबैक भी दिया जा रहा है| इन दोनों ऑफ़र्स का लाभ उठाकर, ग्राहक इस क्रोमबुक को करीब 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं|

मात्र इतना ही नहीं, अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी 10% तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही, पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर अधिकतम 13,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है|

अंत में, कंपनी इस क्रोमबुक पर 1 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है| इन सभी लाभकारी ऑफ़र्स के साथ, HP Touch Chromebook (2024) को बेहद किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है|

HP Touch Chromebook के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

HP Touch Chromebook (2024) की स्क्रीन और डिस्प्ले विशेषताओं पर गौर करें तो यह नोटबुक एक आकर्षक व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है| इसमें एक 11.6 इंच का HD (1366×768 पिक्सल) IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है, जो 220nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है| इतना ही नहीं, यह एक टचस्क्रीन भी है, जो उपयोगकर्ताओं को अधिक इंटरैक्टिव और सहज अनुभव प्रदान करता है|

इस नोटबुक के अंदर एक MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है, जो ठीक ठाक परफॉरमेंस देने में अच्छा है| यह 4 GB eMMC रैम के साथ आता है, साथ ही 32 GB EMMC के इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है। यह स्टोरेज विभिन्न प्रकार के फाइलों को रखने और संग्रहित करने में पर्याप्त तो नहीं है परन्तु आप अन्य स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल आउटपुट डिवाइस के रूप में कर सकते है|

सामान्य कनेक्टिविटी विकल्पों के अलावा, HP Touch Chromebook (2024) में USB 2.0 Type-A और SuperSpeed USB Type-C पोर्ट्स भी उपलब्ध हैं|

वजन केवल 1.34Kg होने के कारण, यह क्रोमबुक कंपैक्ट और हल्का है, जिससे इसे आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment