Creta की टेंशन बढ़ने आई Renault Kiger का यह मोडल, 20KM का माइलेज और सभी धांसू फीचर

By Rocky Singh

Published on:

Renault Kiger

Renault Kiger: Creta अपने सेगमेंट का टॉप सेल्लिंग कार है, आज भी हुंडई की Creta बहुत ज्यादा बिकती है, लेकिन Renault Kiger भी अब नए अवतार में है बहुत ही अच्छा विकल्प| आज के इस लेख में हमलोग Renault Kiger के बारे में सभी जानकारी विस्तार से साझा करेंगे|

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Renault Kiger का टक्कर Creta से नहीं हो सकता है क्योंकि दोनों का प्राइस में लगभग 10 लाख का डिफरेंस है| जहाँ Renault Kiger Creta से बहुत ज्यादा सस्ता है|

Renault Kiger के फीचर्स

Renault Kiger में हमे वर्तमान समय में 2 इंजन वैरिएंट देखने को मिलता है, जिसमे पहला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है तो दूसरा 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है| अगर आप ज्यादा पॉवर चाहते है तो आपको टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाला वैरिएंट ही लेना चाहिए|

इसी के साथ हमे इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का भी विकल्प देखने को मिलता है| यानि आप आटोमेटिक वैरिएंट भी ले सकते है|

अगर हम इस कार की माइलेज की बात करे तो मैन्युअल वैरिएंट में आपको 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देखने को मिलता है, वहीँ आटोमेटिक वाले वैरिएंट में हमे 18 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है|

Renault Kiger में सभी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी तथा फीचर्स को दिया गया है अर्थात आपको इस कार में फीचर्स की कमी महसूस नहीं होगी|

Renault Kiger का कीमत

अगर हम इस कार के एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो वह लगभग 6 लाख से शुरू होकर 11 लाख तक जाती है| यानि यह एक बजट कार है लेकिन आपको SUV का फील जरुर देगी| अगर आप Vanue या Sonet लेने का सोच रहे है तो आपको Renault Kiger के तरफ भी एक बार अवश्य ध्यान देना चाहिए|

Renault Kiger का सेफ्टी फीचर्स

  • डुअल एयरबैग
  • ABS with EBD
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ट्रैक्शन कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट

यह के उन सभी के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है वो बजट में ज्यादा फीचर वाला कार लेना चाहते है क्योंकि इस कार में फीचर्स भर-भर के दिया गया है|

Rocky Singh

Rocky Singh is a writer known for his in-depth research and analysis across various topics. With a Bachelor's degree in Journalism and Mass Communication, he writes on diverse subjects such as Technology, Gadgets, Auto, and Finance.

Leave a Comment