Mini Cooper: अगर आप एक छोटा और लक्ज़री कार देने का योजना बना रहे है तो आपके दिमाग में मिनी कूपर कंपनी का नाम अवश्य आया होगा| यह कंपनी कॉम्पैक्ट लक्ज़री कार का निर्माण के लिए जाना जाता है|
मिनी कूपर ने अपनी नयी और धांसू फीचर्स वाला मोडल Mini Cooper S को लांच करने का घोषण कर दिया है, जिसका प्री बुकिंग भी चालू हो चूका है| आइये जानते है या है इस मिनी कूपर कार की खासियत
Mini Cooper S का भारत लांच
इस कार को भारत में Fortuner से कम कीमत में लांच किया गया है, इसे दो ही वैरिएंट में लाया गया होगा| इसके एक वैरिएंट का कीमत 41 लाख के आस-पास है तो वहीँ दुसरे वैरिएंट का कीमत 42 लाख के आस-पास है|
मिनी कूपर के इस कार में 2.0 Turbocharged 1998 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC इंजन देखने को मिलता है जो अधिकतम 129 बीएचपी का पॉवर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क Generate कर सकता है| यानि पॉवर के मामले में इसमें कोई भी कमी नहीं किया गया है|
यह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आता है, इसी के साथ इसमें Automatic (DCT) – 7 Gears, Sport Mode ट्रांसमिशन दिया गया है जो अधिकतम 235 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड से चल सकता है|
फीचर्स के मामले में है तगड़ा
यह एक कॉम्पैक्ट कार है जिसकी लम्बाई मात्र 3876 mm है| वैसे तो लम्बाई के मामले में यह एक बजट कार से भी छोटी है लेकिन फीचर्स के मामले में है बहुत ही शानदार और लुक भी है कमाल|
इंफोटेनमेंट के लिए इस कार में 8.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है, और 6 स्पीकर भी दिया गया है, जिसका साउंड क्वालिटी बेहद ही कमाल का है|
अगर आप सन रूफ वाला कार पसंद करते है तो आप इसके सन रूफ वाला वैरिएंट ले सकते है जिसका कीमत नार्मल से ज्यादा नहीं है|
किल मिलकर कहा जाये तो कॉम्पैक्ट लक्ज़री कार के सेगमेंट में यह एक बहुत ही कमाल का कार है| लुक्स के मामले में यह किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है| इसे आप ओन रोड 45 लाख तक के कीमत में ले पाएंगे|