24 GB RAM और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ OnePlus Ace 3 Pro फ़ोन हुआ लॉन्च, बैटरी भी है दमदार…

By Suraj Sharma

Published on:

OnePlus Ace 3 Pro

OnePlus Ace 3 Pro: वनप्लस के ओर से और एक दमदार फोन लांच कर दिया गया है, जिसको पावरफुल परफॉरमेंस के लिए तैयार किया गया है| बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा सब चीज के मामले में यह फ़ोन एक धांसू फ़ोन के रूप में बन सकता है|

दरअसल अभी इस फोन को भारत में लांच नहीं किया गया है, अभी इसे सिर्फ चीन में लांच किया गया है मगर रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन को भारत में भी लांच किया जायेंगा, और बहुत ही जल्द भारत में भी लांच किया जाने का संभावना है|

OnePlus Ace 3 Pro का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: वनप्लस के इस धांसू फ़ोन में हमें 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 2780×1264 पिक्सल रेजोलूसन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा| साथ ही इसमें हमे कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल सकता है|

प्रोसेसर: इस फ़ोन में हमे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो स्पीड तथा परफॉरमेंस के मामले में बहुत ही जबरदस्त है| इस फ़ोन में आप हैवी गेम भी आसानी से खेल सकते है|

बैटरी: वनप्लस के इस फ़ोन में 6100mAh का बैटरी दिया जाने का संभावना है जो 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा जिसके कारन फ़ोन महज 45 मिनट में ही फुल चार्ज हो जायेगा|

कैमरा: वनप्लस के इस फ़ोन के रियर में 3 कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे एक 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ साथ 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगाप्क्सेल का एक डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी दिया गया है| सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है|

स्टोरेज: यह फ़ोन कुल 3 वैरिएंट में आएगा जिसमे पहला वैरिएंट 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, दूसरा 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और तीसरा 24 जीबी रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज|

OnePlus Ace 3 Pro का कीमत

यह फ़ोन अभी तक भारत में लांच नही किया गया है इसीलिए स्टिक जानकारी उपलब्ध नहीं है परन्तु चीन के कीमतों के अनुसार इसका कीमत का अंजादा लगाया जा सकता है| चीन में इसका 12GB + 256GB वैरिएंट का कीमत 3,199 युआन (लगभग 36,730 रुपये), 16GB + 256GB वैरिएंट का कीमत 3499 yuan (लगभग 40,170 रुपये) और 24GB + 1TB वैरिएंट का कीमत 4399 yuan (लगभग 50,500 रुपये) रूपये रखा गया है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment