मौत का व्लॉग बनाना शिवानी को पड़ा भारी…डेडबॉडी से लेकर अरथी तक चलती रही शूटिंग

By SK Sharma

Published on:

Follow Us
Death Vlog of Shivani Kumari

Death Vlog of Shivani Kumari: शिवानी कुमारी जो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आने के बाद बहुत ज्यादा वायरल हो गई है, अब एक नई विवाद में गिर चुकी है।

जी हां शिवानी के गांव में एक लड़की की मौत हुई है जिसमें उन्होंने व्लॉगव्बलोग्नास कर अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है, जिसके बाद उसे बहुत सारा हेट मिल रहा है, ट्विटर में शिवानी को लेकर बहुत ज्यादा ही हेट मिल रहा है और बहुत सारे बड़े बड़े क्रिएटर इसमें रिएक्ट भी कर रहे है, आज के इस लेख में लिए जानते हैं क्या हुआ है क्या है पूरा घटना

क्या है मामला 

मामला राधा देवी के बेटी का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा देवी पहले शिवानी के घर में काम करती थी, लेकिन उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करके अब अपना यूट्यूब चैनल पर फोकस करती है और व्लॉग वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाती है।

कुछ समय पहले राधा देवी और शिवानी के बीच थोड़ा मनमुटाव भी देखने को मिला था जिसके कारण उन दोनों के बीच बातचीत बंद था लेकिन बाद में यह सुलझ गया और फिर दोनों के बीच पहले के जैसा ही संबंध बन गया। 

राधा देवी की बेटी की मौत की खबर जैसे ही शिवानी को मिलती है तो शिवानी वहां जाने के लिए तैयार हो जाती है लेकिन उन्हें यह जानकारी मिलता है कि अभी उनके बेटी का शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गया हुआ है तो वह व्लॉग में बोलती है, मैं मेरा सर दर्द हो रहा मैं थोड़ी देर आराम कर लेती हूं जब बॉडी आएगा तो वहा देखने को चले जाऊंगी और यह बोलकर शिवानी सो जाती है। 

फिर जब बॉडी पोस्टमार्टम के बाद आता है तो शिवानी वहां जाती है और अपना व्लॉग शूटिंग करवाती है, वह खुद व्लॉग सूट नहीं करती है बल्कि वह अपना कैमरा किसी और को देती है और वह अर्थी के पास जाकर बैठ जाती है, इस दौरान शिवानी आसपास के लोगों से बात करते हुए भी नजर आती है जब यह वीडियो शिवानी के ऑफिशल युटुब चैनल पर डाला गया तो बहुत सारे बड़े-बड़े क्रिएटर इस पर अपना रिएक्शन दिए हैं।

क्या था बड़े क्रिएटर का रिएक्शन 

यूट्यूब के एक क्रिएटर जो Maxturn के नाम से फेमस है, उसने यह लिखा है कि मैं भी गांव से हूं लेकिन इस तरह का गवार वाला हरकत नहीं करता, गांव के लोग इतने भी गवार नहीं होते कि किसी की मौत पर ब्लॉक बनाकर यूट्यूब पर डालें और पैसा कमाए, इसी तरह और भी बहुत सारे लोग ट्विटर पर शिवानी को इस चीज के लिए गलत ठहरा रहे हैं।

SK Sharma

SK Sharma एक सीनियर कंटेंट राइटर है जो आसान भाषा में ख़बरों को लिखता है| SK को लगभग 5 वर्षों का अनुभव है और पहले कई न्यूज़ मीडिया जैसे नेटवर्क 18 और दैनिक भास्कर आदि के साथ काम कर चूका है| SK ने हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा की पढ़ाई पूरा कर चूका है| अब SK पूर्ण रूप से Techiesk के साथ कार्यरत है|

Leave a Comment