Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Adnaan Shaikh Net Worth: बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा कमाते है अदनान शैख़, जाने कुल संपत्ति

By Suraj Sharma

Published on:

Adnaan Shaikh Net Worth

Adnaan Shaikh Net Worth: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आने के बाद अदनान शैख़ और भी ज्यादा फेमस हो रहा है, अदनान शैख़ का इन्स्टाग्राम में काफी तगड़ा फैन फोल्लोविंग है जिसके वजह है वह महीने का लाखो रूपये कमा रहे है, अगर आप भी Team 07 के सदस्य अदनान शैख़ के नेट वर्थ और कमाई के बारे में जानने में रूचि रखते है तो आज के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े|

Adnaan Shaikh Career

अदनान ने अपनी करियर की शुरुआत टिक टोक से किया था जहा उन्हें तथा उनके सभी साथियों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाना लगा जिसे कारण उनके followers भी काफी तेजी से बढ़ा, लेकिन कुछ समय बाद ही टिक टोक को भारत में बैन कर दिया गया, जिसके बाद अदनान ने इन्स्टाग्राम में अपने करियर का शुरुआत किया, यहाँ भी उन्हें टिक टोक के सामान ही सफता मिला|

इतना ही नहीं अदनाम MTV Ace of Space का भी हिस्सा रह चूका है और वर्ष 2019 में एक पंजाबी गाना ‘नजर ना लग जाए‘ भी भी काम किया है|

Adnaan Shaikh Income & Assest

अदनान शैख़ का मुख्य कमाई सोशल मीडिया में प्रमोशन तथा ऐड से ही होती है, अदनान फेसबुक तथा इन्स्टाग्राम में काफी ज्यादा एक्टिव रहते है और उनका 10 मिलियंस से ज्यादा फॉलोअर है जिसके वजह से उन्हें मोती कमाई होती है| रिपोर्ट के अनुसार अदनान शैख़ सोशल मीडिया से प्रतिमाह 10 लाख तक कमाई कर लेते है, इनके अलावा उन्होंने किसी भी बिज़नस के बारे में पब्लिक नहीं किया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अभी सोशल मीडिया के माध्यम से ही कमाई कर रहे है|

Adnaan Shaikh Net Worth

वर्तमान समय में प्राप्त जानकारी के अनुसार अदनान शैख़ का नेट वर्थ 7 करोड़ रुपया बताया जा रहा है, जो उन्होंने ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से कमाई है|

Adnaan Shaikh Net Worth7 Crore (In Rupees)
Adnaan Shaikh Annual IncomeINR 1.5 Crore – 3 Crore
Adnaan Shaikh Monthly IncomeINR 20 Lakh – 30 lakh
Income SourceYoutube, Brand promotions, Albums

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment