Infinix Note 40 5G: जब भी हम बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन की चर्चा करते हैं तो इंफिनिक्स का नाम जरूर आता है क्योंकि इंफिनिक्स एक ऐसा ब्रांड है जो बजट सेगमेंट में भी वह सभी फीचर्स देते हैं जो की एक मीड सेगमेंट या प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन में मिलता है|
21 जून को इंफिनिक्स अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G लांच करेगा जो की एक बजट सेगमेंट का 5G स्मार्टफोन होने वाला है और इसके फीचर्स भी आ चुके हैं इसके बारे में हम लोग इसीलिए में आगे चर्चा करेंगे|
Infinix Note 40 5G फ़ोन का भारतीय लॉन्च
Infinix ने आधिकारिक तौर पर यह घोषित कर दिया है कि इन्फिनिक्स का यह 5G फ़ोन भारतीय बाज़ार में 21 जून को लांच किया जायेगा|
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Infinix Note 40 Pro 5G को भारतीय बाज़ार में लांच किया जा चूका है जिसका कीमत 22,000 रूपये है, उसी के अनुसार यह उम्मीद किया जा रहा है कि इस फ़ोन का कीमल 18 से 20 हज़ार के आस-पास हो सकता है|
यह एक बजट सेगमेंट का 5G होने के बावजूद इसमें हमे वायरलेस चर्हिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा, जिसके कारन यह स्मार्टफोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है|
आइये इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते है-
Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Note 40 5G में हमे 6.78-इंच का FHD+ ऐमोलेड डिस्प्ले 1080 x 2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ देखने को मिलेगा| जिसके 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1300निट्स तक जाता है, यानि इसका डिस्प्ले का परफोर्मेंस इंडोर के साथ-साथ आउटडोर में भी अच्छा देखने को मिलेगा|
इसी के साथ इन्फिनिक्स के इस फ़ोन में हमे MediaTek Dimensity 7020 8-कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा| इसके अलावा कैमरा में हमे बहुत अच्छा अपग्रेड देखने को मिल सकता है|
इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया जायेगा जो OIS के सपोर्ट के साथ आएगा, यानि वीडियोग्राफी में अब बहुत अच्छा स्टेबिलिटी मिलेगा, साथ ही सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है|
Infinix Note 40 5G को पॉवर देने के लिए इस फ़ोन में 5,000mAh का बैटरी दिया गया है जो 33 वाट के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा| इसी के सतह-साथ इस फ़ोन में हमे सभी जरुरी सेंसर भी मिलने वाला है|