Hyundai Inster EV: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक और कार का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है| लोग अब डेली इस्तेमाल के परपस से इलेक्ट्रिक कार ही लेना पसंद करते है, ऐसे में सभी कार कंपनी बेहतर से बेहतर फीचर्स और रेंज वाला इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही है|
अभी तक भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा क बोलबाला रहा है| भारत में अधिकांश टाटा के ही इलेक्ट्रिक कार सेल होती है| क्योंकि जाना अन्य ब्रांड इलेक्ट्रिक कार को महंगे कीमतों में बेचते है वहीँ टाटा बजट इलेक्ट्रिक कार बनाने के फोकस कर रही है|
लेकिन अब कोरियन कार कंपनी हुंडई ने भी बजट इलेक्ट्रिक चार के क्षेत्र में अपना पैर जमा दिया है| और जल्द ही टाटा पंच इलेक्ट्रिक के टक्कर में अपना नया Hyundai Inster EV लांच करने जा रही है| आइये विस्तार से जानते है
Hyundai Inster EV का डिजाईन और फीचर्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई का यह इलेक्ट्रिक कार बहुत सारे फीचर्स के साथ लेस होगा| और इसका डिजाईन भी बहुत ही आकर्षक होगा| एंट्री लेवल इस इलेक्ट्रिक कार में बोल्ड स्किड प्लेट, हाई-टेक सर्किट बोर्ड-स्टाइल वाले बम्पर, LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट), टेल लैंप, पिक्सल ग्राफिक टर्न सिग्नल्स, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल टोन एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ के साथ साथ 15 या 17 इंच का अलॉय व्हील देखने को मिलेगा|
अगर हम इस कार के इंटीरियर का बात करे तो इसमें हमे 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमबीएंट लाइट, प्रीमियम कलर, और अच्छे क्वालिटी के सीट के साथ-साथ रियर एसी वेंट्स भी देखने को मिलेगा|
Hyundai Inster EV का इंजन और पॉवर
हुंडई के इस इलेक्ट्रिक कार में हमें 84.5 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा जो 115 पीएस की पॉवर के साथ 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा| यानि पॉवर के मामले में यह एक पावरफुल कार हो सकता है|
इसी के साथ यह कार 42kWh और 49kWh बैटरी विकल्पों के साथ आएगा, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 355 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम रहेगा|
सेफ्टी के मामले में इसमें सभी सेफ्टी फीचर्स दिया गया है, यह कार 5 स्टार सेफ्टी के साथ आ सकता है|
वैसे अभी आधिकारिक तौर पर इसका कीमत रिवील नहीं किया गया है परन्तु ऐसा मानना है की इस कार्ड को टाटा पंच इलेक्ट्रिक के रेंज में ही लांच किया जायेगा|