Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Renault ला रही है जबरदस्त हाइब्रिड कार, फुल चार्ज होने पर मिलेगा 1000 KM का रेंज

By Suraj Sharma

Published on:

Renault Austral E-Tech Hybrid

Renault: रेनो अपने हाइब्रिड कार को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लांच कर सकता है, जिसके लिए इस कार का टेस्टिंग भी चालू हो चूका है| और अगले साल कई और मोडल के साथ-साथ एक हाइब्रिड मोडल को भी लांच कर सकता है|

Renault अपने हाइब्रिड कार का नाम Austral E-Tech Hybrid रखा है जिसे भारत में टेस्टिंग करते हुए काफी बार स्पॉट भी किया गया है| जिसके कारण यह रिपोर्ट आना शुरू हो गया है कि Renault का यह हाइब्रिड कार 2025 के मध्य में भारत में लांच हो सकता है|

क्या है खासियत

Renault का यह कार हाइब्रिड इंजन के साथ आएगा, यानि यह कार पेट्रोल तथा बैटरी दोनों के चलेगा| कंपनी का यह दावा होने वाला है कि अगर आप इसके बैटरी को फुल चार्ज करते है और टंकी भी फुल करते है तो आपको 1000 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है, जो की काफी अच्छा है|

रिपोर्ट्स के मुताबित इस कार में हमे 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ एक बड़ी बैटरी पैक भी देखने को मिलेगा| जिसके कारण यह कार ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे पायेगी| साथ-ही पॉवर तथा टौर्क के मामले में भी यह चार पावरफुल होने वाला है|

हाइब्रिड कार का भारत में प्रचलन

बढ़ते पेट्रोल तथा डीजल के कीमतों के कारण अब लोग हाइब्रिड कार लेना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि हाइब्रिड कार का माइलेज नार्मल कार की तुलना लगभग दोगुना ज्यादा होती है|

हाइब्रिड कार बैटरी तथा पेट्रोल या डीजल दोनों से चलती है जिसके कारन इसमें कम फयूल लगता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दुरी कम खर्च में ही ट्रेवल किया जा सकता है|

अगर आप भी एक हाइब्रिड कार लेने का सोच रहे है तो Renault Austral E-Tech Hybrid आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment