Credit Card Mistakes: अब भारत में भी क्रेडिट कार्ड का प्रचालन बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लगभग सभी डेबिट कार्ड यूज़र अपने पास एक क्रेडिट कार्ड रखना चाहते है| क्योंकि क्रेडिट कार्ड रखने का बहुत सारा फायदा भी है|
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके हम किसी भी सामान को क्रेडिट यानि उधार में लेते है, और हम उतना ही रुपया का सामान ले पाते है जितना क्रेडिट कार्ड का लिमिट होता है|
बैंक क्रेडिट स्कोर तथा आपने स्थायी कमाई के आधार पर यह सुनिश्चित करता है की आपको क्रेडिट लिमिट कितना दिया जायेगा, और उसके बाद ही आपने नाम पर क्रेडिट कार्ड इशू किया जाता है|
सरल भाषा में कहा जाये तो क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का उधार लेने वाला कार्ड है जिसमे इस्तेमाल करके हम वस्तुओं तथा सेवाओं को उधारी में ले सकते है|
कभी भी न करे ये गलतियाँ
कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे न निकाले क्योंकि जब आप ATM से पैसे निकालेंगे तो आपको बहुत सारा चार्ज देना होगा और साथ भी 40 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के दर से ब्याज भी देना पर सकता है|
इसी के साथ अपने क्रेडिट लिमिट का 30% या ज्यादा से ज्यादा 40% का इस्तेमाल न करे, अगर आप बार-बार ज्यादा क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर बहुत तेजी से घट सकता है|
सिबिल घटने के कारन आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट भी घट सकता है इसीलिए सूझ बुझ के साथ ही क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करें|
इसी के अलावा अपने क्रेडिट कार्ड का CVV तथा एक्सपायरी दिनांक किसी के साथ भी शेयर न करे| और अपने कार्ड मई Pin Less Transaction को हमेशा बंद रखे, जब आपको आवश्यकता हो सभी इस फीचर्स का इस्तेमाल करे, अन्यथा कार्ड गम हो जाने पर इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है|
इसके अलवा क्रेडिट कार्ड से सिर्फ उन्ही दुकानों तथा ऑनलाइन वेबसाइट से शोपिंग करे जो एक ऑथेंटिक वेबसाइट या दुकान हो अन्यथा आपके डेटा का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है और आप स्कैम का भी शिकार हो सकते है|