UPI Scam: वैसे तो डिजिटल माध्यम से भुगतान करना लोगों के लिए बहुत ज्यादा सुविधाजनक है परंतु डिजिटल माध्यम के भुगतान में बहुत ज्यादा फ्रॉड बढ़ चुका है| आय दिन कोई ना कोई फ्रॉड का शिकार हो ही जाता है|
इसीलिए आपको भी अब सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है जिसमें मासूम लोग फंसकर अपने अकाउंट के सारे पैसे खो देते हैं|
आज जिस फ्रॉड के बारे में हम लोग बात करने वाले उसे फ्रॉड का नाम है यूपीआई स्कैम दिया गया है| यानी यूपीआई के माध्यम से फ्रॉड आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं|
आज के समय में हम लोग सभी यूपीआई का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको पता है इस एक यूपीआई के कारण आपका अकाउंट खाली भी हो सकता है, इसीलिए हमें हमेशा डिजिटल पेमेंट करते समय सचेत रहना चाहिए और संपूर्ण जानकारी होने के बाद ही पेमेंट करना चाहिए|
UPI Scam का पर्दाफाश
यूपीआई के इस स्कैम को आपके इमोशन पर खेल कर संपूर्ण किया जाता ,है जैसे पहले आपके अकाउंट में अनजान आदमी के द्वारा कुछ पैसे भेज दिए जाते हैं|
और उनके ओर से इमोशनल ब्लैकमेल किया जाता है कि वह गलती से आपके अकाउंट में पैसा भेज दिया है जबकि उसे वह पैसा हॉस्पिटल या अन्य कामों में भेजना था, जैसे कि वह लोग बहाना करते हैं कि उनके फैमिली से कोई बहुत ज्यादा बीमार है और वह पैसा हॉस्पिटल भेजना था बल्कि गलती से आपके पास चले गया तो कृपया उसे वापस कर दे और इसके लिए वह लोग आपको वापस करने नहीं बल्कि यूपीआई पेमेंट रिक्वेस्ट भेजते हैं|
जैसे ही वह लोग पैसे भेजते हैं, उदहारण के तौर पर उन लोगों के द्वारा 50,000 के डिमांड होती है तो वह लोग ₹500 भेजते हैं और भेजने के तुरंत बाद आपको कॉल कर देते हैं, अब जल्दबाजी में आप मैसेज देखना भूल जाते हैं और 500 देखकर ही समझ जाते हैं कि वह लोग ₹50,000 भेज दिए हैं|
फिर आप उनके इमोशन में आकर फस जाते हैं और उनके द्वारा ₹50,000 का भेजा गया पेमेंट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके यूपीआई पिन दबा देते है जिससे आपका अकाउंट का पैसा उसके पास चले जाता है, जैसे ही उसे पेमेंट रिसीव हो जाता है आपका फोन को कट करके नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल देता है|
इससे कैसे बचे
इस स्कैम से बचने का सरल और बहुत ही आसान उपाय है कि आप जब भी यूपीआई पेमेंट करें तो पहले आप कितना रुपए पेमेंट कर रहे हैं, कितना आपको करना चाहिए, कितना की जरूरत है, सभी का अच्छे से ध्यान रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजा गया पेमेंट रिक्वेस्ट को कभी भी एक्सेप्ट ना करें बल्कि आप उसे स्कैनर या नंबर भेजने को बोल और उसे स्कैनर या नंबर में पेमेंट अपने अनुसार ट्रांसफर करें|
क्योंकि हम लोग जब भी पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते हैं तो कितना पैसा भेजना है वह भेजने वाले के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है बस आपको यूपीआई पिन दबाने की जरूरत होती है और पैसा उसके अकाउंट में चला जाता है|