Samsung Galaxy S24 vs iPhone 15: अगर आप भी एक फ्लैगशिप रेंज का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके मन में भी यह कंफ्यूजन जरूर आया होगा कि आपको सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज लेना चाहिए या आईफोन 15 सीरीज|
अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर कन्फ्यूजन में है तो आज का या लेख आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने में आपका सहायता जरुर करेगा|
इस लेख में हम दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन करेंगे और बताएंगे कि किन-किन परिस्थितियों में कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है और उसके अनुसार आप अपने लिए बेहतर फ्लैगशिप रेंज का स्मार्टफोन चयन करने में सक्षम हो पाएंगे|
Samsung Galaxy S24 vs iPhone 15 के मुख्य फीचर्स
Samsung Galaxy S24 में हमे 6.2 इंच का 2,340 x 1,080 पिक्सल रेजोलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जबकि iPhone 15 में हमे 6.1 इंच का 2,556 x 1,179 पिक्सल रेजोलूशन वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो की 60Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है|
वहीँ सैमसंग के इस फ़ोन में हमे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है जबकि आईफोन में हमे A16 बायोनिक प्रोसेसर देखने को मिलता है|
Samsung Galaxy S24, 4,000mAh के Battery के साथ आता है जो वायरलेस चार्ज को भी सपोर्ट करता है वहीँ आईफोन 15 केवल 3,349mAh के Battery के साथ आता है यह भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है|
दोनों फोन में रैम और स्टोरेज
Samsung Galaxy S24 में हमे 8GB रैम देखने को मिलता है वहीँ आईफोन 15 में 6GB रैम दिया गया है| साथ ही सैमसंग का यह फ़ोन दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है, पहला 128GB और दूसरा 256GB जबकि आईफोन 15 तिन स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है पहला 128GB, दूसरा 256GB और तीसरा 512GB.
फोटो-वीडियोग्राफी के लिए कौन है बेहतर
दोनों ही फ़ोन कैमरा के मामले में बहुत ही दमदार है| सैमसंग गैलेक्सी एस24 में हमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सेल और 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिल जाता है| जबकि आईफोन 15 में हमे 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सेल का सेकंड्री कैमरा देखने को मिलता है|
कैमरा आउटपुट के मामले में दोनों ही फ़ोन लगभग सामान परफॉर्म करता हुई|
कौन सा लें
अगर आपके भी मन में ये सवाल उठ रहा है की आपको इन दोनों में से कौन सा फ़ोन लेना चाहते है तो आइये इस सवाल को खत्म करते है|
जैसे कि हम सब जानते है की दोनों की फ़ोन का प्राइस लगभग सामान है| और दोनों एक दुसरे को टक्कर देता है| वैसे में अगर आप फीचर्स से भरा हुआ फ़ोन और यूनिक लुक्स के साथ लेना चाहते है तो आपको सैमसंग गैलेक्सी एस24 लेना चाहिए वहीँ आइफोन में भी सभी कमल का फीचर्स है परन्तु आईफोन का डिजाईन इसके पुराने फ़ोन के ही सामान है| लेकिन अगर आप एप्पल का ब्रांड वैल्यू के साथ जाना काह्हते है तो आप आईफोन 15 ले सकते है|
दोनों में से कोई भी फ़ोन फीचर्स तथा परफॉरमेंस के मामले में आपको निराश नहीं करेगा|