OnPassive: पिछले कुछ वर्षों में लाखों भारतीयों ने OnPassive में रुपए इन्वेस्ट किए हैं क्योंकि OnPassive एक स्कीम लाया था जिसके तहत वह लोगों को उसे कंपनी के फाउंडर बनने के लिए प्रेरित करते थे जिसमें सिर्फ 7 से 10000 रुपए देकर ही वह कंपनी का फाउंडर बन सकता था ऐसा करने से कंपनी में भारत के लाखों जनता ने फाउंडर बनने के लिए पैसे दिए।
लेकिन कंपनी जैसे बोल रही थी कि अगर आप इसमें इन्वेस्ट करते हो तो लॉन्च के बाद ही आपको लाखों करोड़ों में कमाई होगी आज लगभग इस कंपनी का भारत आए 6 वर्ष हो गया है अभी तक किसी ने भी इससे पैसे नहीं कमाए हैं
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आरोप
यूनाइटेड स्टेट के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने OnPassive तथा इसके मालिक Ashraf Mufareh पर 108 मिलियन डॉलर का फ्रॉड करने का आरोप लगाया है|
यूनाइटेड के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन का कहना है कि OnPassive ने यूनाइटेड स्टेट के साथ-साथ अन्य देशों से करीब 8 लाख लोगों से 97 डॉलर रुपए लिए हैं, जिसके लिए उसे कंपनी का फाउंडर सिर्फ देने का वादा किया था, लेकिन इन्होंने लीगल तरीके से किसी भी तरह का कोई founder ship नहीं दिया है|
लॉन्च की तारीखें और असफल वादे
पहले यह बोला जाता था कि यह कंपनी 2021 में अगस्त में लॉन्च हो जाएगी और लॉन्च के बाद से ही इसके सभी फाउंडर्स की कमाई शुरू हो जाएगी|
लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ 2023 में कंपनी ने एक प्रोडक्ट लॉन्च किया और बोला उसे subscribe करने के लिए कहा, इसके लिए 125 डॉलर और लिया गया| और बोला गया सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी लेकिन 125 डॉलर लेने के बाद भी कोई कमाई शुरू नहीं हुई|
वॉलेट में डॉलर और Withdrawal के झूठे वादे
कुछ लोगों के वॉलेट में डॉलर्स आने शुरू हो गए किसी के वॉलेट में हजारों डॉलर आगये लेकिन जब उसे withdraw करने के लिए रिक्वेस्ट किया तो वहां बताया गया की 15 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में withdraw किया गया अमाउंट रिसीव हो जाएगा, लेकिन आज करीब 15 महीने हो चुके हैं अभी तक किसी को कोई पैसा रिसीव नहीं हुआ है|
इसी के चलते अब यह तो स्पष्ट हो गया है कि OnPassive एक फ्रॉड कंपनी के तौर पर जाना जा सकता है लेकिन आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है| ना ही कोई ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है जो मार्केट में चल रहा हो बल्कि इसके सभी प्रोडक्ट एक फ्लॉप प्रोडक्ट के तरह ही साबित हुए|