Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Activa की छुट्टी करने आ गया Yamaha Fascino 125 स्कूटर, मात्र 10,000 रूपये देकर अभी घर लायें

By Suraj Sharma

Published on:

Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125: जब भी हमलोग स्कूटर लेने का सोचते है तो हमारे माइंड में एक्टिवा का नाम सबसे पहले आता है| क्या आपको मालूम है एक्टिवा से भी अच्छा स्कूटर भारतीय बाज़ार में मौजूद है जो एक्टिवा से ज्यादा फीचर्स देती है वह भी एक्टिवा से कम कीमत में|

आज हमलोग जिस स्कूटर का बात करने जा रहे है उसका नाम Yamaha Fascino 125 स्कूटर है| यह स्कूटर यामाहा के द्वारा लांच किया गया एक शानदार स्कूटर है क्योंकि इसमें आपको ढेरों जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाता है|

Yamaha Fascino 125 के फीचर्स

Yamaha Fascino 125 में हमे वैसे सभी फीचर्स देखने को मिल जाता है जो इसे डेली इस्तेमाल के लिए एक परफेक्ट स्कूटर बनाती है| अगर आप भी ऑफिस या कॉलेज जाने-आने के लिए स्कूटर लेने का सोच रहे है तो आपको Yamaha Fascino 125 के बारे में अवश्य विचार करना चाहए|

Yamaha Fascino 125 बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए है जैसे इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर ओडोमीटर, शटर लुक, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कैर्री हुक जैसे सभी उपयोगी फीचर्स मिलते है|

इसी के साथ-साथ इसमें 21 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है जिसका एक्सेस आपको सीट को उठा कर करना होगा, जो बहुत ही सरल है|

इस स्कूटर में 125 ccBS6-2.0 engine दिया गया है जो अधिकतम 8.2 PS पावर और 10.3 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है| इसी के साथ इसको 5 वैरिएंट तह 16 कलर आप्शन के साथ उतारा गया है|

Yamaha Fascino 125 कीमत और EMI Plan

Yamaha Fascino 125 की कीमत 81,200 रूपये से शुरू होकर 94,230 रूपये तक जाती है| यानि बेस वैरिएंट का कीमत कम तथा टॉप वैरिएंट का कीमत थोडा ज्यादा रखा गया है|

वैसे अगर आप इसके टॉप वैरिएंट को खरीदते है तो यह लगभग On-Road आपको 98,284 रूपये के आस-पास पड़ेगी| जिसे आप EMI Plan के माध्यम से आसान किस्तों में घर ला सकते है|

वर्तमान समय में आप इस स्कूटर को महज 10,000 रूपये का डाउनलोड पेमेंट करके EMI में ले सकते है,. जिसके लिए आपको 2,836 रुपए की ईएमआई आपको 36 महीनों तक भरनी होगी|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment