TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस दौर को देखते हुए TVS ने अपने iQube स्कूटर को एक बार फिर से बेहतर अपग्रेड के बाद मार्किट में उतरा है जो पहले की तुलना बहुत ही ज्यादा परफॉरमेंस और शानदार लुक्स के साथ आएगा|
इस स्कूटर का प्रसिद्ध होने का कारण, इसमें मिलने वाला 150km का रेंज हो सकता है, क्योंकि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसमें 150km का रेंज प् सकते है जो एक स्कूटर के लिए काफी ज्यादा माना जाता है|
शानदार फीचर्स और तकनीक
टीवीएस के इस iQube स्कूटर में भर-भर के फीचर्स दिया गया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, इस स्कूटर में हमें लगभग सभी एडवांस्ड फीचर्स जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टैकोमीटर, कॉल अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाइट, LED लाइट और टर्न सिंगल लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, 32 लीटर बूट स्पेस आदि देखने को मिल जाता है, जो इसे एक शानदार स्कूटर बनता है|
कीमत और उपलब्धता
इस स्कूटर को TVS कंपनी के द्वारा iQube नाम के साथ लांच किया गया है जिसे आप TVS के किसी भी शोरूम से जाकर खरीद सकते है, वर्तमान समय में इसका एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,03,000 रूपये रखा गया है, जो ओन रोड 1 लाख 15 हज़ार रूपये तक जा सकती है| लेकिन आप अपने डीलर से इसमें डिस्काउंट की भी बात कर सकते है जिसे आपको लेटेस्ट ऑफर का लाभ मिल सके|