भारत में जल्द लांच हो सकती है Triumph कंपनी के दो शानदार बाइक, जाने सबकुछ

By Suraj Sharma

Published on:

Triumph Upcoming Bikes

Triumph Upcoming Bikes: जैसे की हम सब जानते है कि भारत में अब त्योहारों का समय आने वाला है, और इसी सीजन में बहुत साड़ी बाइक और कार का भी बिक्री होता है| भारत में धनतेरस, दिवाली, दुर्गा पूजा के शुभअवसर में ही सबसे ज्यादा कार और बाइक का बिक्री होता है|

इसी मौका को देखने हुए Triumph आने वाले कुछ समय में ही अपना दो नया बाइक भारतीय बाज़ार में लांच कर सकती है, और सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि Triumph की लांच होने वाली दोनों बाइक्स 400 और 600 सीसी के सेगमेंट में होगी, यानि अब Triumph कंपनी रॉयल एनफ़ील्ड, जावा, बजाज आदि कंपनी को भी टक्कर दे सकती है| आइये जानते है विस्तार से

Triumph जल्द करेगी दो नयी बाइक का लांच

पिछले सार Triumph कंपनी ने अपने दो बाइक Speed 400 और Scrambler 400 X को 400 सीसी के सेगमेंट में लांच किया था और फिर से इसबार एक 400 सीसी और एक 600 सीसी के सेगमेंट में लांच करने पर काम कर रही है|

भारत में बहुत ही जल्दी इस कंपनी के दो नयी बाइक Thruxton 400 और Daytona 660 देखने को मिल सकता है|

Triumph Thruxton 400

Triumph के बाइक्स को राइडर द्वारा काफी पसंद किया जाता है, वैसे राइडर को लम्बी दुरी के लिए बाइक लेने का सोचते है तो वह Triumph के बड़े में जरुर सोचते है, और उम्मीद यह किया जा रहा है की यह बाइक Speed 400 से मिलता जुलता होगा लेकिन डिजाईन को बेहतर बनाने का कोशिश किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आ सके|

इसी के साथ Triumph के इस बाइक में डुअल-चैनल ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, USB-C चार्जिंग सॉकेट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग, हाफ-फेयरिंग, नए क्लिप-ऑन हैंडलबार और एक बैशप्लेट जैसे सभी फीचर्स देखने को मिल सकता है|

Triumph Daytona 660

इसी के साथ यह भी खबर आ रहा है कि Daytona 660 का भी लौंची साथ में ही हो सकता है जो 660 सीसी के इंजन के साथ आएगा और फीचर्स लगभग Thruxton 400 के ही सामान रह सकता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment