Smartphone Charging Time: हम लोग लगभग प्रतिदिन स्मार्टफोन को रात में चार्ज लगाते हैं और सुबह उठकर उसे चार्ज से खोलते हैं, और हमें 100% चार्ज हुआ मिलता है, लेकिन क्या यह तरीका सही है, क्योंकि हम लोग का आदत ऐसा बन चुका है, हम लोग रोजाना यही तरीका अपनाते हैं, अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए|
जैसे कि हम सब जानते हैं कि स्मार्टफोन को पावर देने के लिए उसमें एक बैटरी होता है और उसका चार्ज रहना बहुत ही आवश्यक होता है अन्यथा में स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, लेकिन जैसे कि गर्मी चरम सीमा पर है क्या हम स्मार्टफोन को हमेशा फुल चार्ज में रखना चाहिए या नहीं यह लेख इसी विषय में है|
आय दिन हम लोग यह समाचार सुनते हैं कि गर्मी के कारण किसी के जेब में कोई स्मार्टफोन फट जाता है तो कभी चार्ज में लगा हुआ स्मार्टफोन फट जाता है, गर्मी इतना ज्यादा भर चुका है कि हम स्मार्टफोन को सोच समझकर ही चार्ज करना चाहिए|
20% से 80% के बीच चार्ज रखें
अगर हम अपने स्मार्टफोन को बार-बार 100% चार्ज करते हैं तो स्मार्टफोन का बैटरी खराब हो सकता है, बैटरी विशेषज्ञों के अनुसार हमें स्मार्टफोन की बैटरी को हमेशा 20 से 80% के बीच चार्ज रखना चाहिए| हमें 80% से ज्यादा कभी-कभी ही चार्ज करना चाहिए और 20% सबसे कम कभी-कभी ही होने देना चाहिए|
क्योंकि हम जब भी 80% से ज्यादा अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं तो स्मार्टफोन हिट होने लगता है जिसके वजह से इसका परफॉर्मेंस में असर पड़ता है और कभी-कभी ज्यादा हिट होने की वजह से स्मार्टफोन फट भी जाता है, वही स्मार्टफोन को अगर 20% से कम चार्ज में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो उसमें अच्छा परफॉर्मेंस नहीं मिलता है साथ ही बैटरी खराब होने का भी चांसेस रहता है|
ऑरिजनल चार्जर का उपयोग
स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि ओरिजिनल चार्जर स्मार्टफोन के कैपेसिटी के अनुसार ही दिया जाता है, अगर हम कोई जेनेरिक चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो वह कितना वाट का चार्जर होता है यह हमें पता नहीं होता है साथ ही स्मार्टफोन कितना वाट तक का चार्ज पर सपोर्ट करता है यह इंबैलेंस होने के कारण बैटरी खराब हो सकता है, इसीलिए स्मार्टफोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करें|