Hero Honda CD Deluxe: अगर आका बजट बहुत ज्यादा कम है और आप एक सेकंड हैण्ड बाइक लेना चाहते है तो आप हैण्ड हैण्ड और पुरानी Hero Honda कंपनी जो अभी बांध हो चूका है का CD Deluxe मॉडल को मात्र 11 हज़ार में खरीद सकते है और बाइक का कंडीशन भी बहुत अच्छा है|
आइये सेकंड हैण्ड खरीदने की जानकारी से पहले इस बाइक के बारे में थोरी जानकारी को संक्षेप में जानते है|
सेकंड हैण्ड Hero Honda CD Deluxe का जानकारी
आज हम आपको जिस सेकंड हैण्ड बाइक के बारे में जानकारी दे रहे है उसे दिल्ली के एक यूजर द्वारा बेचा जा रहा है जिसका कीमत 11 हज़ार रुपया तक किया गया है, लेकिन आप मोल भाव करके इसे और भी कम कीमत में ले सकते है|
दरअसल यह 2005 मॉडल का बाइक है जो 97.2 सीसी इंजन के साथ आता है, इसी के साथ पुराना होने के कारन आपको इस बाइक में कोई भी लेटेस्ट फीचर्स देखने को नही मिलेगा|
इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट का बटन भी नही मिलेगा, इसको स्टार्ट करने का एकमात्र आप्शन किक मारकर ही है|
लेकिन माईलेज के क्षेत्र में यह आपको आपको अवश्य ही खुश करेगा, क्योंकि इस बाइक में आपको 80 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से मिल जायेगा|
लेकिन इतना पुराना बाइक बहुत सारे सिटी में आप नहीं चला सकते है इसीलिए अपने सिटी का RTO ऑफिस से यह अवश्य पता कर ले कि आप कितना वर्ष पुँराना बाइक चला सकते है अथवा आपको एक NOC सर्टिफिकेट बनवाना होगा, जिसे आपको RTO ऑफिस से ही बनवाना होगा|