Samsung Galaxy M35 5G: सैमसंग के अमेज़न बैनर जारी करके आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दिया है कि सैमसंग का आने वाला स्मार्टफोन Galaxy M35 5G को 17 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा, जिसे आप मुख्य रूप से अमेज़न तथा सैमसंग के स्टोर से भी खरीद सकते है|
सैमसंग ने लॉन्च डेट कन्फर्म करने के साथ इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी जानकारी साझा किया है, कंपनी के ओर से यह कन्फर्म कर दिया गया है कि इसके ग्लोबल वैरिएंट के तरह ही इसमें भी Exynos 1380 प्रोसेसर ही दिया जायेगा, और प्रोसेसर के अलावा इसमें थोड़ी-बहुत ही अपग्रेड देखने को मिल सकता है|
Samsung Galaxy M35 5G का स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबित सैमसंग के इस फ़ोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस Super AMOLED Infinity O डिस्प्ले मिलने का उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है| इसी के साथ इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जायेगा, यह प्रोसेसर 5nm पर बेस्ड है जो मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देता है|
इसी के साथ इस फ़ोन के रियर में हमे 3 कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया जायेगा, वहीँ इसी के साथ 8 मेगापिक्सेल का एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का एक डेप्थ सेंसर दिया जाने का उम्मीद है, और फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है|
यह फोन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है, और फ़ोन का वजन 222 ग्राम हो सकता है|
Samsung Galaxy M35 5G में 6000mAh की बैटरी दिया जा सकता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है, इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में 1 घंटे 30 मिनट तक का समय लग सकता है|
Samsung Galaxy M35 5G का कीमत
वैसे आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का घोषणा नहीं किया गया है परन्तु यह के बजट सेगमेंट से ऊपर तथा मीड सेगमेंट से नीचे के सेगमेंट का फोन हो सकता है| सूत्रों के अनुसार इस फ़ोन का कीमत 15,000 से लेकर 20,000 हज़ार रूपये के बीच हो सकता है|
यह फ़ोन 17 जुलाई को लांच किया जायेगा, जिसे अमेज़न से ख़रीदा जा सकता है, लांच के कुछ दिन बाद इस फ़ोन को सैमसंग के स्टोर से भी ख़रीदा जा सकता है|