OLA: ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ज्यादा फेमस होने के बाद अब कंपनी ने अपना पहला बाइक भी लांच कर दिया है| ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में अपना नया पहचान बनायीं है, जब भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर का बात करता है तो उसके माइंड में सबसे पहले ओला का ही नाम आता है|
अब यही पहचान ओला अपने इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में भी बनाना चाहता है इसीलिए धांसू दिखने वाला इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है जिसमे फीचर्स भी भर-भर के दिया गया है|
Ola Electric Bike के फीचर्स
ओला के इस इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स को दिया गया है जो इसे सभी बाइक से बेहतर बनता है, इसमें आपको जबरदस्त रेंज भी मिलेगा ताकि आप बिना किसी चिंता के लम्बी से लम्बी दुरी तय कर सके|
इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चार्जिंग पोर्ट, टच स्क्रीन, WiFi सपोर्ट, फ़ास्ट चार्जिंग आदि सभी फीचर्स को दिया गया है, फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होने के कारन यह बाइक महज कुछ ही समय में फुल चार्ज हो जाता है जिससे लम्बी से लम्बी दुरी तय करने में भी कोई समस्या नहीं होती है|
Ola Electric Bike का डिजाइन
ola electric बाइक का डिजाईन बिलकुल सभी से अलग और क्लासी बनाया गया है, कोई भी व्यक्ति एक बार देखने मात्र से इस बाइक को अवश्य ही पसंद कर लेगा, क्योंकि ऐसा डिजाईन का बाइक अभी तक भारतीय बाज़ार में उपलब्ध नहीं है|
यह बाइक थोडा स्पोर्टी लुक के साथ आता है और सीटिंग posture भी काभी कमल का है, इस बाइक का सभी एलिमेंट का डिजाईन चाहे हैंडल, सीट हो या और कुछ सभी डिजाईन बहुत ही यूनिक है, जो इसे कमाल का बनाता है|