अनोखा डिजाईन के साथ Motorola ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, फीचर्स जानकार आप भी बोलेंगे वाह

By Suraj Sharma

Published on:

Follow Us
Moto Edge 50 Ultra

Moto Edge 50 Ultra: अनोखा डिजाईन और कलर वाला इस स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| मोटोरोला भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने के आजकल नए-नए डिजाईन वाले स्मार्टफोन लॉन्च करते रहती है ताकि मोटोरोला को खोया पहचान फिरसे वापस मिल चुके|

हमलोग सब जानते है कि मोटोरोला ब्रांड को पहले बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा था परन्तु बहुत सारे चायनीस ब्रांड के आ जाने के मोटोरोला का स्मार्टफोन थोडा फीका पढ़ गया था, लेकिन मोटोरोला अब अपने नए डिजाईन के सहारे भारतीय बाज़ार में फिर से अपना पकड़ बनाना शुरू कर दिया है|

Moto Edge 50 Ultra का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: मोटोरोला के इस फ़ोन में हमे 6.7 इंच का एक एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 2712 *1220 पिक्सेल रेजोलुसन और 144 हर्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है| डिस्प्ले का क्वालिटी बेहद ही कमाल का दिया गया है|

कैमरा: मोटोरोला के इस फ़ोन के रियर में 3 कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है, उसी के साथ एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक सेंसर और दूसरा 50 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया गया है| इसी के साथ सेल्फी लेने के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सेल का ही कैमरा दिया गया है| कुलमिलाकर करे तो कैमरा के मामले में यह एक धांसू फोन है|

प्रोसेसर: इसी के साथ इस मोटोरोला फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूथ परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है|

बैटरी: Moto Edge 50 Ultra में 4500 mAh का बैटरी पैक दिया गया है जो 125 वाट वायर्ड फ़ास्ट चार्ज तथा 50 वाट वायरलेस फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है| यह फ़ोन 0 से फुल चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का ही समय लेती है|

स्टोरेज: Moto Edge 50 Ultra एक ही वैरिएंट के साथ आता है जिसमे 12 जीबी रेन तथा 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है|

Moto Edge 50 Ultra का कीमत

Moto Edge 50 Ultra का कीमत आधिकारिक रूप से ₹54,999 रूपये रखा गया है लेकिन क्रेडिट कार्ड ऑफर के माध्यम से आप इस स्मार्टफोन को लगभग 50 हज़ार रूपये में खरीद सकते है| अगर आप एक अच्छा फ्लैगशिप फ़ोन लेना चाहते है तो आपको Moto Edge 50 Ultra के बारे में एक बार अवश्य सोचना चाहिए|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment