Moto E14: 7,000 रूपये के कीमत में लांच हुआ मोटोरोला का यह धांसू फीचर्स वाला फ़ोन, RAM Boost टेक्नोलॉजी और IP52 वॉटरप्रूफिंग के साथ

By Suraj Sharma

Published on:

Moto E14

Moto E14: हाल ही में मोटोरोला ने ग्लोबल बाजार में अपना यह सस्ता और धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है| ग्लोबल बाजार में आए इस स्मार्टफोन में रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ip52 रेटिंग भी मिलता है यानी यह फोन एक वाटरप्रूफ फोन मिलाने वाला है|

इन सब फीचर्स के साथ यह फोन मात्र 7000 रुपए के रेंज में अवेलेबल होने वाला है, आइये जानते इस फोन के बारे में विस्तार से-

Moto E14 का कीमत

वर्तमान समय में मोटोरोला का यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है परंतु ग्लोबल बाजार की कीमतों पर नजर डालकर हम लोग यह अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय बाजार में इस फोन का कीमत कितना रखा जा सकता है| ग्लोबल बाजार में इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 2GB रैम तथा 64GB मेमोरी मिलता है|

ग्लोबल बाजार में इस फोन की कीमत लगभग 70 यूरो है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 7400 के करीब होता है| साथ ही इस फोन को तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, और यह अनुमान रखा जा रहा है कि जब भी यह फोन भारत में लॉन्च होगा इसका प्राइस 7000 रूपये से कम ही होगा|

क्या है Moto E14 का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: मोटरोला के इस फोन में हमें 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिल जाता है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और 1612×720 पिक्चर रेजोल्यूशन के साथ आता है, साथ- ही इसके डिस्प्ले में हमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल सकता है|

प्रोसेसर: अगर इसका प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें UNISOC T606 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की एक बजट सेगमेंट का अच्छा प्रोसेसर माना जाता है, इसमें आप बेसिक लेवल का सभी मल्टी टास्किंग को आराम से कर सकते हैं साथ इसमें ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MP1 जीपीयू भी दिया गया है|

ओएस:  मोटरोला का यह फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर लॉन्च हुआ है, जिसके कारण यह कम रैम तथा छोटे प्रोसेसर होने के बाद भी बहुत ही अच्छा और स्मूथ परफॉर्मेंस निकाल कर देने में सक्षम हो पाया है, साथ ही आप इस फोन में एंड्रॉयड गो ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसकी मदद से आप का स्टोरेज भी कम इस्तेमाल होता है और इंटरनेट और बैटरी की खपत भी काम ही होती है|

मैमोरी: अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें जो 2GB का रैम दिया गया है जो की रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी के कारण वर्चुअल रैम को जोड़कर 4जीबी का रैम का पावर देने में सक्षम हो पाता है, इसी के साथ इसमें 64GB का एक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है जिसे आप एसडी कार्ड के जरिए एक टीवी तक बढ़ा सकते हैं|

कैमरा: कैमरा की बात करें तो इसमें कैमरा उतना खास नहीं दिया गया है, रियर में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की ठीक-ठाक आउटपुट निकाल कर देता है वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है|

बैटरी: मोटरोला के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है जो की 15 वॉट तक के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है| कंपनी का दावा यह है कि अगर आप इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो यह स्मार्टफोन आराम से 40 घंटे का बैकअप दे सकती है|

निष्कर्ष

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट वाले यूजर को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है| अगर आपका भी बजट 7000 या 7000 से कम है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए भी एक अच्छा चॉइस हो सकता है,अगर आप भारत का रहने वाले हैं तो आप इसके लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक भारत में यह फ़ोन बहुत ही जल्द लांच हो सकता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment