Meaning of i in iPhone, iPad, and iMac: एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि एप्पल रिलायबल होने के साथ-साथ एक स्टेटस ऑफ सिंबल भी बन जाता है|
लेकिन क्या आपने गौर किया आप जब भी एप्पल का स्मार्टफोन टैबलेट या कंप्यूटर लेने जाते हैं तो उसके नाम से पहले i लगा हुआ रहता है, जैसे iPhone, iPad और iMac आखिर इसका का मतलब क्या होता है, इसी चीज के बारे में हम लोग आज के इस लेख में विस्तार से जानेंगे तो लिए शुरू करते हैं-
i के पांच मतलब
वैसे तो आधिकारिक तौर पर इस i का कोई मतलब सार्वजनिक रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन रीडर्स डाइजेस्ट के एक रिपोर्ट के अनुसार i का कुल पांच मतलब निकला गया है|
जिसमें कुछ इस प्रकार है, इंडिविजुअल, इंटरनेट, इनफॉरमेशन, इंस्ट्रक्ट और इंस्पायर| लेकिन सही बात तो यह है कि ऐपल ने अभी तक इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है|
जब स्टीव जॉब्स ने 1998 में अपना पहला iMac लॉन्च किया था, तब भी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि Mac क्या पहले जो i लगा हुआ है उसका दरअसल मीनिंग क्या है|
कई बार मीडिया हाउस में स्टीव जॉब से यह सवाल पूछने पर उन्होंने यह जवाब दिया है कि आई एक पर्सनल प्रोनाउन और इंस्ट्रक्शन था जिससे लोगों के पास कंपनी का वैल्यू बड़े|
लेकिन 2014 के बाद से हमें इसके i सीरीज के बाद Air सीरीज भी देखने को मिला जैसे Apple AirPods और Apple AirTags.