Maruti XL7: मारुती जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना एक नया कार लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Maruti XL7 रखा गया है, यह Maruti XL6 का ही एक अपग्रेड वर्शन होने वाला है| अब इसमें आपको ऐसे-ऐसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो Innova को भी मात देने में सक्षम है|
Maruti XL7 को कम्फर्ट को प्रीमियमनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है यानि अब आपको Maruti XL6 ही तुलना इसमें ज्यादा कम्फर्ट और फीचर्स देखने को मिलेगा और लुक्स भी होगा शानदार और प्रीमियम| आइये जानते है इसके फीचर्स को|
Maruti XL7 के फीचर्स
मारुती के इस कार में हमे 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो अधिकतम 104 बीएचपी का पॉवर तथा 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है|
इसी के साथ यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ आटोमेटिक वैरिएंट में भी आएगा| आटोमेटिक वैरिएंट का कीमत मैन्युअल से थोडा ज्यादा होगा| और ऐसा खबर आ रहा है की इस कार का सेकंड बेस से ही आटोमेटिक का भी आप्शन मिलना शुरू हो जायेगा|
इसी के साथ इसमें एक 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा|
इन सभी फीचर्स के अलावा आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा भी दिया जायेगा|
सनरूफ सिर्ग इनके टॉप और सेकंड टॉप वैरिएंट में ही देखने को मिलेगा, यानि अगर आपको सनरूफ पसंद है तो आपको थोडा ज्यादा खर्चा करना पढ़ सकता है|
Maruti XL7 की कीमत
वर्तमान समय में यह कार अभी लांच नहीं हुआ है, परन्तु रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के बेस वैरिएंट का कीमत 12 से 13 लाख रूपये के आस-पास हो सकता है| और इसके टॉप वैरिएंट का कीमत 20 लाख या उससे ज्यादा भी जा सकता है|
अगर आपको Innova पसंद है और आपका बजट उतना ज्यादा नहीं है तो Maruti XL7 आपके लिए बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकता है| इसीलिए इसके लांच का थोडा इन्तेजार अवश्य कर लें|
सूत्रों के मुताबिक यह कार नवम्बर 2024 लांच हो सकती है|