Maruti XL7: सिर्फ ₹9 लाख में 7 सीटर गाड़ी, 25 KM का माइलेज और शानदार फीचर्स का धमाका!

By Rocky Singh

Published on:

Maruti XL7

Maruti XL7: भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने जा रहा है मारुती का लक्ज़री लाइन का कार, जो देगा आपको रियल लक्ज़री का अहसास, जी हाँ मारुती XL6 का अपग्रेड वर्शन बहुत ही जल्द भारत में लांच करने जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका लांच बहुत ही जल्द हो सकता है, और इसमें कई नए और एडवांस्ड लक्ज़री फीचर्स दिया जायेगा और ग्राहकों को आकर्षित करेगा|

Maruti XL7 का फीचर्स

यह के MPV सेगमेंट का कार है जिसमे आपको स्पेस बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा, इसी के साथ मारुती का यह दावा है कि इस कार में आपको बेहतर कम्फर्ट और लक्ज़री मिलेगा, जो इस रेंज के अन्य कार में हमे देखने को नही मिलता है|

इसी के साथ इस कार में सभी एडवांस्ड और लक्ज़री फीचर्स जैसे वेंटीलेटेड सीट्स, पॉवर विंडो, LED लाइट्स, ड्यूल कलर इंटीरियर, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर जैसे सभी अन्य फीचर्स देखने को मिलेगा|

इसके अलावा इसके इंटीरियर में हमे सॉफ्ट टच मटेरियल देखने को मिलेगा जो इसे एक लक्ज़री कार के सेगमेंट के साथ जोड़ने का काम कर सकता है|

Maruti XL7 का कीमत और लॉन्चिंग

वैसे अभी तक आधिकारिक रूप से इसका कीमत का घोषणा नहीं किया गया है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इसका एक्सशोरूम कीमत 9 लाख से 17 लाख के बीच होने का संभावना है| और इसका लौन्चिंग भारत में 2024 के अंत तक अथवा 2025 के प्रथम तिमाही में ही किया जा सकता है|

Rocky Singh

Rocky Singh is a writer known for his in-depth research and analysis across various topics. With a Bachelor's degree in Journalism and Mass Communication, he writes on diverse subjects such as Technology, Gadgets, Auto, and Finance.

Leave a Comment