माईलेज का राजा Maruti Wagon R Flex Fuel हुआ लांच, कमाल के फीचर्स और माइलेज से साथ मचा रहा है तहलका

By SK Sharma

Published on:

Follow Us
Maruti Wagon R Flex Fuel

Maruti Wagon R Flex Fuel: मारुती सुजुकी एक ऐसा कंपनी है जिसका कार भारत में सबसे ज्यादा बिकता है इसका सबसे बड़ा कारण इसके कार का कीमत कम होना और माइलेज तगड़ा होना, इन सब के साथ-साथ मारुती सुजुकी के सभी कार में अच्छा फीचर्स और कांफोर्ट मिल जाता है, इसके अलावा मारुती का सर्विस काफी कमाल का है|

अगर आप भी ऐसे कार के तलाश में थे जिसमे आपको फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त माइलेज मिले तो Maruti Wagon R Flex Fuel कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से|

Maruti Wagon R Flex Fuel के फीचर्स

मारुती का Wagon R मॉडल का कार भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और आज भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड इसी कार के पास है, अब इसके नार्मल Wagon R के अलावा अब कंपनी ने इसे Flex Fuel वर्शन में लॉन्च कर दिया है|

दरअसल Flex Fuel वर्शन का Maruti Wagon R पेट्रोल तथा इथेनोल दोनों से चल सकता है और बेहतर माइलेज दे सकता है, माइलेज के अलावा इथेनोल से चलने के कारन यह पर्यावरण के लिए बहुत कम नुक्सान दायक है| अगर आप भी पर्यावरण के प्रति जागरूक है तो यह कार आपक्ले लिए बेहतर विकल्प हो सकता है|

इसी के साथ इसमें आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और डुअल एयरबैग्स, चस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे सभी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जायेगा|

Maruti Wagon R Flex Fuel का डिजाईन

Maruti Wagon R Flex Fuel का डिजाईन लगभग Maruti Wagon R के सामान ही है, इसमें थोरी बहुत ही बदलाव किया गया है, इसी के साथ इस कार को और ज्यादा स्पेस बनाने का कोशिश किया गया है जिसके लिए यह कार प्रसिद्ध है|

साथ-ही इसके सीट को और भी आरामदायक बनाया गया है ताकि लम्बी दुरी का यात्रा करने में कोई भी परेशानी ना आये, इसी के अलावा इंटीरियर को थोडा मॉडर्न और क्लासी बनाया गया है|

SK Sharma

SK Sharma एक सीनियर कंटेंट राइटर है जो आसान भाषा में ख़बरों को लिखता है| SK को लगभग 5 वर्षों का अनुभव है और पहले कई न्यूज़ मीडिया जैसे नेटवर्क 18 और दैनिक भास्कर आदि के साथ काम कर चूका है| SK ने हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा की पढ़ाई पूरा कर चूका है| अब SK पूर्ण रूप से Techiesk के साथ कार्यरत है|

Leave a Comment