Maruti Suzuki Brezza: मारुती का यह कार कॉम्पैक्ट SUV की केटेगरी में बहुत ज्यादा बिकती है, यह कार ना सिर्फ जबरदस्त लुक के साथ आती है बल्कि इसमें शानदार फीचर्स, जबरदस्त पॉवर और बिल्ट क्वालिटी भी बहुत आच्छा दिया गया है|
इस सेगमेंट का कार जहाँ 1200 सीसी के इंजन के साथ आता है वहीँ ब्रेज्ज़ा 1500 सीसी के दर्दार इंजन के साथ आता है, बरेजा कई मामलों में अन्य कार की तुलना बेहतर साबिक होती है, आइये इस लेख में पूरा विस्तार से जानते है|
Maruti Suzuki New Brezza के फीचर्स
ब्रेज्ज़ा के इस मोडल में पुराने ब्रेज्ज़ा में मिलने वाले सभी फीचर्स को अपग्रेड के साथ दिया गया है साथ ही कुछ नए फीचर्स और कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए है| साथ-ही यह ब्रेज्ज़ा अब ब्लैक कलर में भी उपलब्ध कराया गया है जिसका डिमांड मार्किट में सबसे ज्यादा है|
डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट्स आदि सभी ब्रांडेड फीचर्स को जोड़ा गया है|
Maruti Suzuki New Brezza का इंजन
मारुती ब्रेज्ज़ा में हमे 1500 सीसी का k15C पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 103 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 137 एनएम् का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है|
इसी के साथ यह कार डीजल तथा पेट्रोल दोनों इंजन में उपलब्ध है साथ ही आप इस कार को मैन्युअल ट्रांसमिशन तथा आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में अपने इच्छा अनुसार खरीद सकते है|