क्या आपका भी सिबिल स्कोर है बहुत कम? चिंता छोड़िए यहाँ से मिलेगा 3 लाख तक का लोन बिलकुल आसानी से

By Rocky Singh

Published on:

Follow Us
Low Cibil Loan

Low Cibil Loan: क्या आपका भी सिबिल स्कोर खराब होने के कारन आपको लोन नहीं मिल रहा है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है| क्योंकि इस लेख में हमलोग ऐसे ऐप के बारे में बात करेंगे, जहा से आपको बहुत ही आसानी से 3 लाख तक का लोन मिल जायेगा|

वर्तमान समय में मार्केट में बहुत साड़ी ऐसी ऐप है जो इंस्टेंट लोन देती है| परन्तु आपको ऐसी ऐप से तभी लोन मिलता है जब आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 से ज्यादा है| लेकिन टेंशन की कोई बात नहीं अब जिस ऐप के बारे में बताएँगे वह से आपको आसानी से लोन मिल जायेगा|

यहाँ से मिलेगा 3 लाख का लोन चुटकियों में

आज हम जिस ऐप के बारे में बात करने जा रहे है उसका नाम FIBE है, जिसे आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है| पहले इस ऐप को अर्ली सैलरी के नाम से ज्यादा जाता है परन्तु अब इसका नाम FIBE हो चूका है|

वर्तमान समय में यह ऐप बहुत ही आसानी से 3 लाख तक का लोन दे रही है| अगर आपका सिबिल ख़राब भी है तो आपको लोन मिल जायेगा| और इस ऐप में लोन approve होने के बाद लोन की राशी तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है|

आइये जानते है ऐसे FIBE में लोन के लिए अप्लाई करे ताकि एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो|

ऐसे करे अप्लाई

इस ऐप से लोन लेना बहुत ही सरल है, आइये स्टेप बाय स्टेप जानते है की इसमें आवेदन कैसे किया जा सकता है|

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में FIBE का आधिकारिक ऐप को डाउनलोड कर लें|
  • अब आप जैसे इस ऐप को ओपन करोगे तो आपसे मोबाइल नंबर और ईमेल माँगा जायेगा|
  • मोबाइल और ईमेल के साथ लॉग इन करें|
  • अब लोन अप्लाई के आप्शन में क्लिक करें|
  • यहाँ आपसे आपका नाम, जन्म का तारीख और PAN नंबर माँगा जायेगा|
  • सभी डिटेल्स को भर कर सबमिट करें|
  • अब आपके यह बताया जायेगा कि आपको कितना राशी का लोन मिलेगा|
  • अब आपसे और कुछ डिटेल्स तथा बैंक डिटेल्स माँगा जायेगा|
  • सभी डिटेल्स कोस अहि-सही भरके सबमिट करें|
  • अब लोन की राशी तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है|

Rocky Singh

Rocky Singh एक लेखक हैं, जो विभिन्न विषयों पर गहन अध्ययन और विश्लेषण के बाद लेखन कार्य करते हैं। पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद, उन्होंने समाज, राजनीति, टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य जैसे विविध क्षेत्रों में लेख लिखे हैं।

Leave a Comment