LG Gram +View: जैसे कि हम सब जानते है कि पोर्टेबल मॉनिटर का मार्केट दुनिया भर में अब तेजी से बढ़ रहा है, इसी मौका को देखने हुए LG ने अपना नया मॉनिटर लॉन्च कर दिया है, हालाँकि यह मॉनिटर अभी चीन में ही लांच किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है की जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में भी इस पोर्टेबल मॉनिटर को लॉन्च किया जायेगा|
LG के तरफ से आने वाला इस मॉनिटर को पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है ताकि आप इस मॉनिटर को आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान अपने बैग में रख कर ले जा सके|
LG Gram +View का फीचर
इस मॉनिटर में हमे 16इंच का एक एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले देखने को मिलता है जिससे हमारे आँखों में इसका दुष्प्रभाव कम देखने को मिले, इसी के साथ अगर इस डिस्प्ले के रेजॉलूशन की बात करे तो इसमें 2560 x 1600 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 350 निट्स के पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है|
इसके अलावा इस मॉनिटर का वजन 660 ग्राम है और फोलियो कवर और स्टैंड के साथ भी आता है| साथ-ही इसमें सभी जरुरी पोर्ट को भी दिया गया है|
LG Gram +view Price
अब तक इस पोर्टेबल मॉनिटर को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन चीन के दाम के अनुसार हम या अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में जब यह पोर्टेबल मॉनिटर लॉन्च होगा तो उसकी कीमत कितना रखा जा सकता है|
चीन में इस मॉनिटर का प्राइस 3,999 युआन रखा गया है जो की इंडिया के हिसाब से ₹45845 होता है यानी इससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस मॉनिटर का प्राइस भारत में 40,000 से 50,000 रुपया के बीच हो सकता है|
साथ ही हम यह बता दें कि यह एक मॉनिटर होने वाला इसमें किसी भी तरह का कोई प्रोसेसर, रैम आदि नहीं दिया गया है|
भारत में या मॉनिटर कब लॉन्च होगा इसका कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन सूत्रों का यह कहना है कि जल्दी भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है|