Jio का जबरदस्त प्लान, एक बार रिचार्ज कराये और पायें 365 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, साथ में और भी फ्री बेनेफिट्स

By SK Sharma

Published on:

Follow Us
Jio Annual Plan with Prime Video

Jio Annual Plan with Prime Video: अगर आप भी जानना चाहते है भारत के सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ का किफायती प्लान जिससे आपको एक बार रिचार्ज से 365 दिनों तक रोजाना 2GB इन्टरनेट के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल्स भी मिले तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े|

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लेख में हम लोग जिस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं उसका वैद्यता 1 साल या नितिन पैसा दोनों का है और इस प्लान के अंतर्गत आपको प्रतिदिन 2GB उत्तर और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है साथी आपको कुछ आदर्श फैसेलिटीज भी मिलती है जिसके बारे में हम इस लेख में बात करेंगे

प्रत्येक वर्ष होगी 1,947 रुपये की बचत

हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने वाले हैं, अगर आप इस प्लान के इसका रिचार्ज करते हैं तो आपको प्रत्येक साल लगभग 1947 का बचत हो सकता है|

क्योंकि अगर आप जियो का 2gb वाला प्लान का पैकेज लेते हैं जो प्राइम विडियो के साथ आता है तो आपको 28 दिन के लिए 398 का रिचार्ज करना होता है, इस अनुसार आपको 1 साल के लिए करीब 5174 रुपए का रिचार्ज करना पड़ता है, वही हम जिस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं, इसमें आपको 3227 रुपए का रिचार्ज एक बार करना होता है और 365 दिनों तक आपको सभी सुविधाएं मिलती रहती है, यानी सीधा-सीधा 1947 रुपए का बचत।

Jio के 3227 रुपये वाले प्लान का फायदा

अगर आप इस पर प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आपको प्रतिदिन 2gb इंटरनेट डाटा यानी साल का टोटल 730 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है, उसी के साथ आपको अनलिमिटेड कॉल्स की भी सुविधा मिलती है|

इसी के साथ-साथ आपको 1 साल के लिए फ्री में अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलगे और कई पेड एप्प का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा| यानि अगर आप इस पैकेज को लेते है तो आपको एंटरटेनमेंट के लिए किसी एनी एप्प में पैसा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी|

साथ-ही अगर आपके एरिया में 5G इन्टरनेट उपलब्ध है तो आप अनलिमिटेड इन्टरनेट का लाभ भी उठा सकते है|

अगर आपका दिन में 2GB डाटा इस्तेमाल हो जाता है तो इस्तेमाल के उपरांत आपकी स्पीड घटकर 64 केबीपीएस आ जाती है ।

इस पैकेज का रिचार्ज आप माइजियो ऐप के माध्यम से तथा किसी भी ऐसे ऐप जो रिचार्ज के सुविधा उपलब्ध कराती है से कर सकते हैं|

SK Sharma

SK Sharma एक सीनियर कंटेंट राइटर है जो आसान भाषा में ख़बरों को लिखता है| SK को लगभग 5 वर्षों का अनुभव है और पहले कई न्यूज़ मीडिया जैसे नेटवर्क 18 और दैनिक भास्कर आदि के साथ काम कर चूका है| SK ने हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा की पढ़ाई पूरा कर चूका है| अब SK पूर्ण रूप से Techiesk के साथ कार्यरत है|

Leave a Comment