बल्ले बल्ले! iQOO का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

By Suraj Sharma

Published on:

Follow Us
iQOO Neo9S Pro+

iQOO Neo9S Pro+: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता iQOO जुलाई में और एक नया और फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लॉन्च भारत में करने जा रही है| यह फ़ोन गेमिंग तथा हाई लेवल मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही जबरदस्त हो सकता है|

iQOO के इस फ़ोन के फीचर्स बहुत ही धांसू होने वाला है, क्योंकि यह एक हाई एंड परफॉरमेंस वाला डिवाइस होने वाला है| अगर आप बड़े-बड़े ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते है तो यह फ़ोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है|

iQOO Neo9S Pro+ का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: iQOO के इस स्मार्टफोन में हमें 6.78 इंच का 1.5K रेजोलुसन और 144Hz वाला LTPO AMOLED देखने को मिलेगा| जो एक फ्लैट डिस्प्ले होगा, इसके कर्व डिस्प्ले नहीं दिया जायेगा| इसी के साथ इसके डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जायेगा|

प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में हमें बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो Snapdragon 8 Gen 3 है| इस प्रोसेसर के कारन आप इस फोन में हाई लेवल मल्टीटास्किंग और गेमिंग कर सकते है|

बैटरी: iQOO Neo9S Pro+ में 5160mAh की डुअल-सेल बैटरी दिया जाने का संभावना है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, यानि यह स्मार्टफोन 0 से फुल चार्ज होने में 40 मिनट से भी कम का समय लेगी|

स्टोरेज: अभी तक इसका स्टोरेज का जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह 12 जीबी रैम और 16 जीबी रैम वैरिएंट के साथ आ सकता है| वहीँ 1 टीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला भी आप्शन देखने को मिल सकता है|

अन्य: इस स्मार्टफोन का बेक डिजाईन लेदर का होने वाला है, जो बहुत ही प्रीमियम फील देगा जब इसे आप हाथ में पकड़ोगे| लेदर डिजाईन के कारण यह फ़ोन हाथ में बहुत ही प्रीमियम फील देता है|

iQOO Neo9S Pro+ का कीमत

वैसे तो अभी तक इसका कीमत क्या होगा? यह सामने नहीं आया है परन्तु यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है| इसीलिए इसका किमर लगभग 50,000 के आस पास हो सकता है| लेकिन सही कीमत जानने के लिए हमे इन्तेजार करना चाहिए|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment