Honor Play 60 Plus Launch: चाइना बेस्ड टेक कंपनी हॉनर ने अपना नया और पावरफुल बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन लांच करने का घोषणा कर दिया है| और इस स्मार्टफोन का नाम Honor Play 60 Plus दिया है जो जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा|
एक बजट स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का होगा यह दर्शाता है कि परफॉरमेंस के मामले में यह एक बहुत ही तगड़ा फ़ोन होने वाला है|
आइये जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से-
Honor Play 60 Plus specifications, features
Honor Play 60 Plus में 6.77 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 1,610 x 720 pixels रेजोलूसन तथा 850nits के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है| परफॉरमेंस के लिए हमें इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 613 GPU मिल जाता है| जिससे इसके परफॉरमेंस बहुत ही नेक्स्ट लेवल का हो जाता है|
साथ ही बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 12जीबी रैम तथा 512 जीबी स्तोरंगे देखने को मिल जाता है, इस स्मार्टफोन के रैम को virtually 8जीबी से 12जीबी तक बढाया जा सकता है|
Honor Play 60 Plus में हमे Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 देखने को मिलता है, जिसमे हमें काफी एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेगा|
अगर हम कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50 मेगापिक्सेल तथा 2 मेगापिक्सेल का एक डेप्थ सेंसर कैमरा भी मिलेगा, जो काफी अच्छा आउटपुट देने के लिए सक्षम है| इसी के साथ सेल्फी लेने के लिए इसके फ्रंट में हमे 5 मेगापिक्सेल का एक कैमरा मिल जाता है|
Honor Play 60 Plus price
वर्तमान समय में इस फ़ोन को चीन में लांच किया है, अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया है| लेकिन चीनी कीमत के आधार पर हमलोग इसका भारतीय कीमत का अंदाजा लगा सकते है|
चीन के इसके 2GB + 256GB वाले वैरिएंट का कीमत CNY 1,499 (roughly Rs. 17,200) तथा 12GB + 512GB वाले वैरिएंट का कीमत CNY 1,699 (roughly Rs. 19,500) रखा गया है|
इस फ़ोन को चीन में कई कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है, Fairy Green, Magic Night Black, and Moon Shadow White.