HMD Slate Tab 5G: HMD Global, HMD Slate Tab 5G नाम से एक नया टैबलेट बना रहा है जो पुराने Lumia टैबलेट जैसा दिख सकता है| साथ-ही कंपनी HMD Skyline नाम से एक नए स्मार्टफोन पर भी काम कर रहे हैं, जो Nokia Lumia 920 जैसा ही दिख सकता है। आइए HMD Slate Tab 5G और इसके शानदार फीचर्स के बारे में और जानें|
HMD Slate Tab 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
अभी तक आये लीक्स के अनुसार HMD Slate Tab 5G का डिजाईन लगभग लुमिया स्मार्टफोन से ही मिलता जुलता होगा और यह टैब भी बहुत सारे रंग-बिरंगा कलर आप्शन के साथ आ सकता है|
इसी के साथ इस टैब में हमे 0.6 इंच की IPS डिस्प्ले देखने को मिल सकता है और यह डिस्प्ले 2000 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है|
HMD का यह टैब रियर तथा सेल्फी दोनों कैमरा के साथ आ सकता है, इसके रियर में हमे 13 मेगापिक्सेल का सिंगल प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, वहीँ सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा देने का संभावना है|
इस टैब में हमे तगड़ा Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, यानि परफॉरमेंस में यह टैब बहुत ही अच्छा हो सकता है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Pad Pro और Poco Pad भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था|
इससे आप यह अंदाजा लगा सकते है कि इस टैब का प्राइस भी Redmi Pad Pro और Poco Pad के सामान ही हो सकता है, खैर अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया है|
HMD के इस टैब में 9,250mAh की बैटरी दिया जाने की संभावना है जो लम्बे समय तक बैकअप देने में सक्षम हो सकता है, इसी के साथ यह टैब 30 वाट तक के फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगा|
इस सभी फीचर्स के अलावा हमे इस टैब 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.2 और एक इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम जैसे सभी फीचर्स भी देखने को मिलेगा|
HMD Skyline Specifications
HMD का टैब का लौन्चिंग कब होगा इसका कोई सुचना अभी नहीं है परन्तु यह रिपोर्ट आया है कि यह कंपनी जल्द ही अपना स्मार्टफोन HMD Skyline लांच करेगी, जिसे जुलाई के महीने में लांच किया जा सकता है| यह एक बजट सेगमेंट का फ़ोन हो सकता है|