Hero Splendor Plus: हिरो स्प्लेंडर प्लस एक ऐसा बाइक है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है, आज भी यह एक बेस्ट सेल्लिंग बाइक की केटेगरी में टॉप पे आता है|
यह एक कॉम्पैक्ट बाइक होने के साथ-साथ अच्छा परफॉरमेंस और माईलेज भी देती है, जिसके कारन इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है|
इसी के साथ इसका सिंपल डिजाईन इसको डेली लाइफ में इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही आकर्षण बाइक बनता है, अगर आपको भी अपने काम से या डेली लाइफ में छोटी-छोटी दुरी का ट्रेवल करना पड़ता है तो यह बाइक आपके लिए भी बहुत ही अच्छा आप्शन हो सकता है|
आइये इसको कैसे सस्ता में ले सकते है, यह जानने से पहले इस बाइक के कुछ फीचर्स के बारे में संक्षेप में जानते है|
Hero Splendor Plus का फीचर्स
हीरो का यह लोकप्रिय बाइक 97.2 सीसी का इंजन के साथ आता है जो अधिकत 8.02 बीएचपी का पॉवर 8000 आरपीएम पर और 8.05 NM का टॉर्क के लिए सक्षम है| इसी के साथ इस बाइक में 4 गियर का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है और वरतमान समय में यह बाइक i3s टेक्नोलॉजी के साथ आता है|
इन सबके अवाला इसे माईलेज के लिए भी जाना जाता है, Hero Splendor Plus का माईलेज लगभग 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर है, और समे हमे 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है|
Hero Splendor Plus का कीमत और EMI
वर्तमान समय में इस बाइक का एक्सशोरूम कीमत लगभग ₹ 76,650 रूपये है जो ओन रोड लगभग ₹ 91,923 रूपये की आती है| चाहे तो आप इसकी एक बार में साडी कीमत चूका के ले सकते है, लेकिन EMI के माध्यम से लेने पर आपको सहूलियत हो सकती है|
अगर आप लोन करते है और 19,000 रूपये का डाउनपेमेंट करते है बाकि रूपये का लोन करा लेते है, और लोन का वार्षिक ब्याज 8 प्रतिशत होता है, और आप 60 महीने के लिए लोन करते है तो आपको प्रतिमाह 1468 रूपये का EMI चुकाना होगा, जिसे शायद आप आसानी से चूका सकते है|