काम के बीच मूवी का मजा बिना बॉस की नजरों में आए, जानें Panic Button का कमाल

By Bhagirath Das

Published on:

Panic Button Extension

अगर आप भी ऑफिस में काम करते हैं तो कभी ना कभी बोर होने के बाद मूवी या वेब सीरीजजरूरदेखते होंगे लेकिन देखते टाइम दिमाग में यह चिंता लगा रहता है कि अचानक अगर बॉस आ जाए तो पकड़े न जाए| इसी का समाधान लेकर आया है Panic Button Extension, जी हां इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के बाद आप बॉस की नजरों से आसानी से बच सकते हैं और बोर होने के बाद मूवी या वेब सीरीज का भी आनंद ले सकते हैं|

क्या हो Panic Button Extension?

इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप जस्ट एक क्लिक में ही अपने विंडो को चेंज कर सकते हैं, सपोज कीजिए अगर आप कोई मूवी या वेब सीरीज देख रहे हैं और अचानक बॉस आ जाए और आपको बस एक बटन दबाना है और आपका काम का विंडो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में खुल जाए, कितना अच्छा होगा, यह संभव है पैनिक बटन एक्सटेंशन के द्वारा|

Also Read

यह एक्सटेंशन क्रोम तथा फायरफॉक्स दोनों ब्राउज़र के लिए उपलब्ध है, इस स्टेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है| इसमें जब भी आप अपने ब्राउज़र में इसको ऐड करते हैं तो आपको एक बटन असाइन करने के लिए कहा जाता है जिस बटन को दबाने से आपका पैनिक विंडो ओपन हो जाएगा| इसी के साथ आपको माउस के साथ क्लिक करके भी इस विंडो को ओपन करने का ऑप्शन दिया जाता है|

जब भी आप इस एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में ऐड करते हैं तो सबसे पहले आपके पास वह विंडो ऐड करने का ऑप्शन आता है जिसमें आप पैनिक बटन दबाने के बाद जाना चाहते हैं| अगर आप किसी ईमेल में काम करते हैं तो आपको पैनिक विंडो में अपना ईमेल का विंडो सेलेक्ट करना है और फिर आप कोई भी मूवी या वेब सीरीज देख सकते हैं, अगर अचानक बॉस आता है तो आपको पैनिक बटन को क्लिक करना है और डायरेक्ट बिना किसी देरी के आपका ईमेल खुल जाएगा|

Also Read

यह एक्सटेंशन ऑफिस में काम करने के वालों के लिए बहुत ही अच्छा एक्सटेंशन माना जाता है क्योंकि बॉस के नजरों से चुपके आप अन्य काम भी थोड़ा-थोड़ा कर सकते हैं| इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री और आसान है आप क्रोम एक्सटेंशन स्टोर में जाकर इसे ऐड कर सकते हैं अथवा फायरफॉक्स एक्सटेंशन स्टोर में जाकर भी आप इसे ऐड कर सकते हैं|

Read Also:

10000mAh की लंबी बैटरी और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ Poco Pad 5G तहलका मचाने को तैयार

Snapdragon 8 Gen 4 और Dimensity 9400 की कीमतों में बड़ा फर्क, जानें कौन सा चिपसेट ज्यादा महंगा है

OPPO A3X 4G की धमाकेदार एंट्री: 5100mAh बैटरी, 8GB RAM और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ

Bhagirath Das

Bhagirath Das पत्रकारिता के क्षेत्र में पीछे 3 वर्षों के कार्यरत है, जो टेक, गैजेट और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सटीक जानकारी को सरल भाषा में लोगों तक पहुचाने के कोशिश करता है| अभी भागीरथ दास Techiesk.com से जुड़कर लोगों तक सटीक जानकारी पहुचाने के कार्य में लगा हुआ है|

Leave a Comment