Elvish Yadav vs Randomsena Controversy Update: आज से कुछ हफ्ते पहले एल्विश यादव और रैंडमसेना के बाच एक तकरार हो गया था, जिसके कारण एक दुसरे के फैन्स एक दुसरे से नाराज़ थे और गलत शब्द का भी प्रयोग करते थे|
रेंडमसेना के द्वारा एल्विस यादव पर बहुत सारे एलिगेशन भी लगाए गए थे और कुछ बड़े-बड़े एलिवेशन भी लगाए गये| परंतु अब इन एलिगेशन पर रेंडमसेना का अपडेट आ चुका है जो आगे लेख में दिया गया है|
लेकिन अब यह तकरार खत्म हो चूका है जिसकी सुचना रैंडमसेना से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को दिया और फैन्स से भी यह कहा की एक दुसरे के प्रति हेट न पहुचाये|
क्या है मामला
रैंडमसेना ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से यह क्लियर कर दिया है आखित एल्विश के साथ उसका तकरार किया हुआ, आइये उसकी जुवानी ही सुनते है-
“भाई जो एलिगेशन वगैरा की बात है वह गलती छुपाने में हुआ कि उधर के फैंस पेज एक्सेस ट्रोलिंग किया इसीलिए मैंने भी काउंटर में बहुत सारी चीज बोली अब कुछ लोग बोलते हैं कि उसकी मां को ऐसे बोल मैंने भाई उसके मन को कुछ नहीं बोला और रिकॉर्डिंग बोल रहा हूं अगर मैंने कुछ बोला भी होगा तो पहले बात मैं उनसे माफी मांगता हूं और वह फ्रस्ट्रेशन में निकला है मैं अभी भी मांग नहीं मांगता हूं अगर मैंने कोई गलत शब्द उनके मां-बहन के लिए उसे किया हो तो”
ट्विटर स्पेस में आए इस मैसेज के बाद से अब दोनों के फैंस के बीच का तकरार कम होते नजर आ रहा है, साथ ही रेंडमसेना ने भी अपने फैन्स से यह गुजारिश किया है कि एल्विश यादव तथा उसके परिवार के प्रति कोई भी हेट ना फैलाएं ना ही कोई गलत कमेंट करें|
इस अपडेट के बाद से आप दोनों के बीच का तकरार लगभग खत्म होते ही नजर आ रहा है परंतु एल्विस यादव की ओर से इस मैटर में कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है| लोगों का मानना है कि रेंडम सेवा का यह ट्विटर स्पेस में मैसेज छोड़ना यह दर्शाता है कि दोनों के बीच का तकरार खत्म हो चुका है और दोनों भाईचारे के साथ रह रहे हैं|