Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dairy Farm Loan: डेयरी फार्म बिज़नस के लिए अब पाए 10 से 40 लाख तक का लोन, वो भी सब्सिडी के साथ

By Suraj Sharma

Published on:

Dairy Farm Loan

Dairy Farm Loan: डेयरी का बिज़नस को एक सफल बिज़नस माना जाता है, क्योंकि इस बिज़नस का डिमांड समय के साथ-साथ बढ़ते जा रहा है| इसीलिए वर्तमान समय में डेयरी उत्पादों का बिज़नस को एक मुनाफा वाला बिज़नस के रूप में देखा जाता है|

डेयरी फार्म खोलने के लिए अच्छी लगत की आवश्यकता होती है परन्तु सरकार इसमें बहुत ज्यादा सहायता भी करती है| अगर आप डेयरी फार्म ख्गोलने के लिए लोन लेना चाहते है तो सरकार इसमें सब्सिडी भी देता है ब्याज दर भी अन्य बैंकों की तुलना बहुत कम होती है|

डेयरी फार्म लोन योजना क्या है?

जैसे हम सब यह जानते है कि भारत का मौजूदा सरकार बिज़नस करने के लिए युवाओं को प्रेरित करता है और बिज़नस जुदा तरह तरह का योजना लाते रहते है| डेयरी फार्म लोन योजना मुख्य रूप में डेयरी बिज़नस को ध्यान में रखकर लाया गया है|

क्योंकि डेयरी का बिज़नस को शुरू करने के लिए अच्छा इन्वेस्टमेंट की आवयकता होती है इसीलिए सरकार लोन देती है और सब्सिडी भी देती है ताकि लोन लेकर इस बिज़नस को आप आसानी से शुरू कर सके|

डेयरी फार्म लोन योजना के तहत लिए गये लोन में ब्याज दर सामान्य लोन के मुकावले बहुत कम लगता है और लोन भी आसानी से मिल जाता है|

Dairy Farming Loan कौन-कौन सी बैंक देती है?

वर्तमान समय में डेयरी फार्मिंग लोन लगभग सभी सरकारी बैंक के साथ-साथ कुछ प्राइवेट बैंक भी देती है, आइये लिस्ट के माध्यम से बैंकों का नाम जानते है-

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • एचडीएफसी बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • ICICI बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • फेडरल बैंक
  • केनरा बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक से इस बिज़नस के लिए लोन ले सकते है, लोन लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए, साथ ही बिज़नस का प्रूफ के लिए भी आपको दस्तावेज की आवश्यकता पर सकती है|

डेयरी फार्म लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप डेयरी फार्मिंग लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपका स्थायी रूप से भारतीय होना अनिवार्य है, इसी के साथ आपके पास कम से कम 0.25 एकर जमीं का होना भी आवश्यक है, अगर आपका खुद का जमीं नहीं है तो आप किसी से लीज पर भी ले सकते है लेकिन लीज वाले जमीं का अग्रीमेंट को अनिवार्य है|

इसी के साथ आपकी आयु 10 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होना चाहिए और आपका शिक्षित होना भी अनिवार्य है|

Dairy Farming Loan का आवेदन प्रक्रिया

अगर आप डेयरी फॉर्म स्टार्ट करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो लोन के लिए आवेदन करने के लिए सही प्रक्रिया को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है आईए जानते हैं|

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां बैंक मैनेजर से बात करके डेयरी फार्मिंग के लिए लोन का आवेदन फार्म लेना होगा|

आवेदन फार्म में दिए गए सभी विकल्पों को बिल्कुल सही-सही भरे और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक मैनेजर के पास जमा करें|

बैंक आपके द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म की सत्यता का जांच करता है और आपका जमीन जिसमें आप डेयरी फार्म खोलने वाले उसका निरीक्षण के लिए जा सकता है|

सभी के प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन की राशि आपके अकाउंट में जमा हो जाती है| अब आप उसे लोन की राशि से अपने लिए डेयरी फार्म खोल सकते हैं और जैसे-जैसे आपको प्रॉफिट होगा ईएमआई के रूप में आप लोन को चुका सकते हैं|

इस तरह का लोन लेने में थोड़ा समय लगता है क्योंकि इसके कागजी प्रक्रिया पूरी होने में लगभग दो से तीन महीने तक का भी समय लग जाता है, इसीलिए अप्लाई करने के बाद थोड़ा धैर्य रखें|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment