Dhruv Rathee: बीते दिन ध्रुव राते ने एक x सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मुंबई नार्थ वेस्ट लोक सभा सीट में दुबारा इलेक्शन होना चाहिए क्योंकि इस सीट में INDIA अलायन्स का उम्मीदवार मात्र 48 वोट से हारे है, और NDA उम्मीदवार का रिस्रेदार के पास एक फ़ोन था जिससे EVM अनलॉक होता था|
यह बोलते ही आम जनता तथा NDA कार्यकर्ता तथा उम्मीदवार ध्रुव राठी पर भड़के हुए है क्योंकि कभी भी EVM को हैक नहीं किया जा सकता है, EVM एक स्टैंड अलोन डिवाइस होने के कारन, फिर भी ध्रुव राठी आम जनता को गुमराह करने का कोशिश कर रहा है|
क्या है ध्रुव राठी का ट्विट-
इसी ट्वीट के कारन बहुत सारे लोग ध्रुव राठी को फनी तथा fake इनफार्मेशन फैलाने के कारन बुरा भला भोल रहे है|
इसी ट्वीट का रिप्लाई में एक सक्स कहते है कि “This news report is misleading itself, OTP Generation is a process involved in voting for service voters, The service voter downloads the encrypted ETPB File and then OTP is generated to open this file to cast vote. ETPBS is very different from EVM. 9th Fail for a reason” अर्थात ध्रुव राठी जानबुझकर fake न्यूज़ का स्क्रीनशॉट लेकर लोगों को सरकार के खिलाफ उकसाने का कोशिश कर रह है| जल्दी OTP का इस्तेमाल सिर्फ ETPB के लिए किया जाता है|
Anshul Saxena ने किया डिबेट के लिए निमंत्रण
अनसुल सक्सेना ने भी ध्रुव राठी के इस पोस्ट को गुमराह करने वाला पोस्ट बताया और कहा कि यह पोस्ट भी थिस उसी प्रकार जनता को गुमराह करता है जैसे आप वीडियोस लोगों को गुमराह करता है|
अनसुल सक्सेना ने आगे लिखते हुए कहा कि EVM कभी भी किसी के फ़ोन से अनलॉक नहीं हो सकता है, क्योंकि EVM एक अस्तंद अलोन डिवाइस है इसे बाहरी किसी कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती है| ETPBS, EVM से अलग होता है इसीलिए लोगों को गुमराह करना सही नहीं है|
इसी के साथ अनसुल सक्सेना यह भी कहते है कि मै आपको इस टॉपिक में डिबेट करने के लिए निमंत्रित करता हूँ|
शहजाद ने दिया चैलेंज
शहजाद पूनावाला ने एक विडियो बनाकर ध्रुव राठी को एक चैलेंज दिया है, अगर यह चलेंगे ध्रुव राठी पूरा करता है तो वह उसे 20 लाख रुपया देने की भी बात कहा है, क्या है चैलेंज सुनते है शहजाद के जुबानी-
“कांग्रेस के इकोसिस्टम और जमात के सबसे फेमस युटुब ध्रुव राठी ने कहा है, एनडीए के प्रत्याशी के पास एक ऐसा फोन था, जिससे EVM अनलॉक होता था, यह उन्होंने ट्वीट किया था| मेरा केवल एक ही आग्रह है ध्रुव हो सकता है कि आपका ज्यादातर सब्सक्राइबर यह समझते हो कि दुनिया छपती है इसलिए आप कुछ भी कह कर निकालने की क्षमता आप में हो सकती है| अगर कोई ऐसा कोई ऐसा फोन है जो किसी EVM को अनलॉक कर सकता है, अगर कोई टेक्नोलॉजी है जो ऐसा कर सकता है। ध्रुव राठी हम लोग आपको जमा करके 20 लाख रुपया देंगे आप इस टेक्नोलॉजी पर वीडियो जरूर बनाएं, कैसे फोन से EVM अनलॉक होता है| अगर फोन से ईवीएम हैक होता है या अनलॉक होता है तो आप एक ईमानदारी वाला वीडियो यूट्यूब में पहली बार बनाएं झूठ और प्रोपगंडा के अलावा”
धुव राठी के इस ट्वीट के कारन लोगों का बहुत ज्यादा नफरत का सामना करना पर रहा है तब उन्होंने और एक टट्वीट किया-
क्या था ध्रुव राठी का दूसरा ट्वीट
लोगों के बढ़ते नफरत को देखते हुए ध्रुव राठी ने ट्वीट करके यह कहा “CORRECTION: It’s not about EVM, but about ETPBS (Electronically Transmitted Postal Ballot System) Headline of the article is misleading Regardless, this is a serious issue involving unauthorized use of mobile phone. Re-election should be done on this seat.
लेकिन अभी भी ध्रुव राठी को जनता के नफरत का सामना कर पद रहा है क्योंकि गुमराह करने वाला पोस्ट को लोगों द्वारा नापसंद किया जा रहा है|
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह एक फेक न्यूज़ है, और इसतरह के फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाले को जेल होना चाहए|