CMF Phone 1: वर्तमान समय में लगभग कुछ ही दिन के अन्तराल में कोई न कोई स्मार्टफोन लांच होते रहता है, ऐसे में Nothing कंपनी के द्वारा यह कन्फर्म कर दिया गया है कि वह 8 जुलाई को CMF Phone 1 लांच करेगी जो बजट सेगमेंट से थोड़े ऊपर के प्राइस रेंज में आ सकता है|
अगर आप भी यूनिक डिजाईन वाला फ़ोन पसंद करते है तो आपको Nothing का फ़ोन अवश्य ही पसंद आता होगा, क्योंकि Nothing फ़ोन का डिजाईन अन्य फ़ोन की तुलना थोडा अलग और आकर्षक होता है| आइये इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है|
CMF Phone 1 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: CMF Phone 1 फ़ोन में हमे 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS AMOLED देखने को मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है| इसी के साथ इसके डिस्प्ले में ही हमे in-display fingerprint sensor भी मिलेगा, जो सिक्यूरिटी को थोडा आसान बनता है|
प्रोसेसर: Nothing के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने का उम्मीद है, जो शानदार परफॉरमेंस देने के काबिल है| यानि मल्टीटास्किंग में आपको इस फ़ोन में कोई भी समस्या नहीं आएगी|
कैमरा: CMF Phone 1 के रियर में हमे दो कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का होगा, उसी के साथ इसमें एक डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी होगा| इसी के साथ फ्रंट में एक मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जायेगा|
बैटरी: CMF Phone 1 को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दिया जाने का संभावना है जो 33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा| जो 0 से फुल चार्ज होने में करीब 1 घंटा और 20 मिनट का समय ले सकता है|
स्टोरेज: इस फ़ोन में हमे 8 जीबी का रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है| जिसकी सटीकता हमे लांच होने के बाद ही मालूम होगा|
CMF Phone 1 का कीमत
वैसे आधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं किया गया है कि CMF Phone 1 का कीमत क्या होगा? परन्तु स्पेसिफिकेशन के अनुसार यह एक लोअर मिड सेगमेंट का फोन हो सकता है जिसका कीमत 18 से 20 हज़ार रुपया के आस-पास हो सकता है|