Business Idea: 2 लाख का निवेश से हर महीने कमा सकते है 1 लाख तक, जाने क्या है बिज़नस

By SK Sharma

Published on:

Follow Us
Business Idea in Hindi

Business Idea: हाल फिलहाल में अधिकांश युवा बिजनेस की ओर बढ़ रहे हैं, और बिजनेस करने के लिए तरह-तरह का बिजनेस के बारे में रिसर्च कर रहे हैं|

ताकि कम इन्वेस्ट से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सके, ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जिसे आप ₹200000 के निवेश से शुरू कर सकते हैं, और महीने का 1 लाख तक कमा सकते हैं|

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास किसी भी तरह का टेक्निकल नॉलेज होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे आप खुद सीख जाएंगे कि इस बिजनेस को बड़े स्केल में कैसे करना है, इसीलिए शुरात में छोटे स्केल में ही इस बिज़नस को शुरू करें|

क्या है बिज़नस

आज के इस लेख में हम जिस बिजनेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वह बिजनेस स्टैनरी सामान के निर्माण से जुड़ा हुआ है|

जी हां आप 2 लाख के इन्वेस्ट से नोटबुक तथा पेन बनाने की मशीन खरीद सकते हैं, और कस्टमाइज्ड नोटबुक तथा तरह के नोटबुक तथा पेन बनाकर रिटेल दुकानों में बेच सकते हैं|

अथवा आप होलसेल में भी दे सकते हैं, इस तरह के प्रोडक्ट में 20% से लेकर 50% का प्रॉफिट मार्जिन होता है, इसलिए अगर आप महीने का 5 से 10 लाख का भी सामान सेल करते हैं, तो आप एक लाख तक का प्रॉफिट आसानी से बना पाएंगे|

लेकिन आपको कुछ मजदूर की आवश्यकता होगी, इसके लिए आपको प्रतिमा 12 से 15 लख रुपए की सेलिंग करना होगा, ताकि आप एक से डेढ़ लाख का प्रॉफिट सभी खर्चों को घटकर आसानी से बचा पाए|

साथ ही हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि आप इन सभी मशीनों को जहां से लेंगे वहीं से आपको इसका ट्रेनिंग दे दिया जाएगा, इसका मतलब यह है कि आपके पास टेक्निकल नॉलेज होने की आवश्यकता नहीं है|

अगर आपके पास थोड़ी भी मशीन चलाने का नॉलेज है तो आप इन मशीनों को लेकर नोटबुक तथा पेन बनाने का बिजनेस शुरू करके लाखों तक कमा सकते हैं|

जैसे-जैसे आपको एक्सपीरियंस होता जाएगा, वैसे-वैसे आप स्टेशनरी के अन्य सामानों पर भी जा सकते हैं और अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर स्केल कर सकते हैं|

SK Sharma

SK Sharma एक सीनियर कंटेंट राइटर है जो आसान भाषा में ख़बरों को लिखता है| SK को लगभग 5 वर्षों का अनुभव है और पहले कई न्यूज़ मीडिया जैसे नेटवर्क 18 और दैनिक भास्कर आदि के साथ काम कर चूका है| SK ने हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा की पढ़ाई पूरा कर चूका है| अब SK पूर्ण रूप से Techiesk के साथ कार्यरत है|

Leave a Comment