Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Blogging से इन आसान तरीकों से कमाए महीने का 1 लाख, बहुत ही आसान

By Suraj Sharma

Published on:

Blogging Tips

Blogging Tips: अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग के बारे में आप जरूर सुने होंगे क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस या काम है जिसे आप घर बैठे एक लैपटॉप के माध्यम से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं और महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं|

आज के इस लेख में हम लोग ब्लॉगिंग के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आप आसानी से और जल्द से जल्द लाखों रुपए महीने कमाने की स्थिति तक पहुंच पाएंगे|

सही टॉपिक का चयन

ब्लॉक कैसे बनाते हैं यह तो हम सभी सीख लेते हैं परंतु हम लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि आखिर कौन सा ऐसा टॉपिक है जिसमें ब्लॉगिंग करने से हम लोग जल्द से जल्द अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

अधिकांश लोग वही पुराने टॉपिक में ही ब्लॉगिंग करते हैं जो पहले से ही गूगल में अवेलेबल रहता है जिसके कारण से उसके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आ पाता है और उसकी कमाई नहीं हो पाती है|

इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ऐसे टॉपिक को फाइंड आउट करना होगा जिसके बारे में कम से कम लोग लिखते हैं और जिसके बारे में जानकारी इंटरनेट में काम से कम उपलब्ध है ऐसे बहुत सारी टॉपिक है लिए कुछ टॉपिक के नाम आपको बताते हैं|

  • Niche News Blog (You tube News, Twitter Trends news, Controversies News)
  • Micro Niche Review Blog
  • Healthy Relationship Guide Blog
  • Educational Test series Blog

इसी तरह के ऐसे बहुत सारे टॉपिक हैं जिसमें कंपटीशन बहुत ही ज्यादा काम है और ऐसी टॉपिक में आप ब्लॉक बना कर जल्द से जल्द अर्निंग शुरू कर सकते हैं|

ब्लॉग का अच्छा डिजाईन और फ़ास्ट होना है आवश्यक

अगर आप अपने लिखे हुए ब्लॉक को जल्द से जल्द गूगल में रैंक करना चाहते हैं तो आपका ब्लॉक का लेआउट अच्छा होना चाहिए, यानी आसान भाषा में कहे तो आपका ब्लॉक का डिजाइन बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए, ताकि वह लाइट वेट हो और जल्दी से जल्दी लोड हो|

क्योंकि गूगल उन्ही ब्लॉग को ज्यादा प्रमोट करता है जो जल्दी से ब्राउज़र में खुलता है यानी जो ब्लॉग जितना ज्यादा फास्ट होता है उस ब्लॉग को उतना ज्यादा बूस्ट मिलता है|

इसलिए कोशिश यह करें कि आप अपने ब्लॉग में लाइटवेट थीम जैसे जनरेट प्रेस, एक्स्ट्रा आदि का उपयोग करें और अपने ब्लॉग को लाइट वेट बनाने का प्रयास करें ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छा हो और जब भी यूजर आए आपकी ब्लॉग में एक से दो पेज विजिट करें|

जिससे गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का इमेज अच्छा बनता है और गूगल सर्च रिजल्ट के साथ-साथ आपके ब्लॉक को गूगल न्यूज़ तथा गूगल डिस्कवर में भी फीचर किया जाता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment