Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bigg Boss OTT 3: खाने को लेकर हुआ लव कटारिया और रणवीर शौरी के बीच तगड़ी बहस, बोले तमीज से हो जा …

By Suraj Sharma

Published on:

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Vs Love Kataria

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 चालू होते ही ड्रामा चालू हो चूका है| शुरू होते ही हमे एक्टर रणवीर शौरी और लव कटारिया के बीच खाना को लेकर तगड़ा बहस देखने को मिला

जैसे ही हम सबको मालूम है बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन चालू हो चूका है, और सभी 16 खिलाडी शो में आ चुके है| शो के पहले ही दिन हमे लव कटारिया और रणवीर के बीच थोरा नोक झोक देखने को मिला|

और दुसरे दिन हमे खाने के बटवारे को लेकर इन दोनों के बीच तगड़ी बहस भी देखने को मिला, जिसका विदर सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे है, इस झगरे को देखकर दर्शक भी काफी मज़े ले रहे है|

रणवीर शौरी और लव कटारिया की बहस का वीडियो वायरल

द खबरी ने अपने एक्स हैंडल पर एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अभिनेता रणवीर शौरी और लव कटारिया खाने के बंटवारे को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर कहते हैं, “पहले हमको डिसाइड करना है किस रूल्स पर बांटा जा रहा है खाना।”

लव कटारिया खाने के बंटवारे के बारे में बताते हुए कहते हैं कि जो वेज हैं वे चीला खाएंगे और जो नॉन वेज हैं… इतने में रणवीर शौरी लव पर भड़कते हुए कहते हैं कि, “तू थोड़ा ढंग से खड़ा होना।” इसपर लव जवाब देते हैं, “तो भाई केवल पैर ही तो रखा है, तुम्हें कुछ कहा थोड़े है।”

रणवीर फिर तमीज से बात करने की हिदायत देते हैं और लव को अपनी जगह पर बैठाकर सोफे पर पैर रखते हुए कहते हैं, “अगर मैं तेरे साथ ऐसे बात करूं तो कैसा लगेगा।” लव कहते हैं, “कर लो।” इसके बाद साई लव को समझाते हैं।

लव साई से पूछते हैं, “भाई एक बात बताओ मैं दुश्मन हूं इनका, मार रहा हूं इनको?” रणवीर जवाब देते हैं, “तू मेरा दोस्त भी नहीं है भाई, रिलैक्स कर।”

Also Read

इस मजेदार बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर और लव की नोकझोंक ने दर्शकों को खूब हंसाया।

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment