Bigg Boss OTT 3: सोशल मीडिया पर अरमान अपने दोनों पत्नियाँ पायल और कृतिका के साथ हमेशा वायरल रहते है| सोशल मीडिया में ऐसा लगता है कि पायल और कृतिका दोनों बहुत प्यार से मिल जुलकर रहते है लेकिन बिग बॉस के घर में छलका पायल का दर्द|
बिग बॉस के घर में अनिल कपूर के द्वारा दो पत्नियों के बारे में पूछे जाने पर पायल ने कुछ ऐसा बोला की लोगों को अरमान के दो पत्नियों का सच्चाई पता चल गया, आइये जानते है पायल ने क्या कहा-
दूसरी शादी से छलका पायल का दर्द
आपको बता दे कि पायल और कृतिका पहले से एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड थे| कृतिका एक बार अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाई थी और घूमने का बात बोलकर घर से बाहर निकली थी, लेकिन वह प्लान कैंसिल हो जाने के कारण पायल ने उसे अपने घर में 7 दिन रहने के लिए कहा|
इसी 7 दिन के दौरान कृतिका और अरमान के बीच नजदीकी बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर किया, जब यह बात पायल को बताया तो पायल पहले हंस कर इसे मजाक में उड़ा दिया| लेकिन जब अरमान और कृतिका ने अपनी शादी का सर्टिफिकेट देखा है तो पायल की बोलती बंद हो गई|
पायल ने कहा कि उसका कोई नहीं है और वह सब कुछ छोड़कर अरमान के पास आई थी, जाने के लिए भी उसके पास कोई नहीं है कि वह कहां जाती है| इसी कारण उसे ना चाहते हुए भी अरमान के साथ रहना पड़ा उन्हें कभी यह विश्वास नहीं हो रहा था कि अरमान किसी और से शादी कर सकता है लेकिन जब यह हकीकत हो गया तो पायल बहुत ज्यादा खराब टाइम से गुजरने लगी|
पायल ने आगे कहा कि यह बात लोगों को मजाक लगता होगा लेकिन मेरे लिए वह बहुत ही खराब समय था| क्योंकि हम दोनों के बीच बहुत ज्यादा अच्छा बोंड था और वह अपने मां-बाप को छोड़कर अरमान के पास आई थी क्योंकि उसे अरमान पर पूरा भरोसा था|
अरमान और कृतिका का शादी उन्हें भी पहले मजाक लगता था लेकिन सर्टिफिकेट देखने के बाद वह बहुत शौक में चली गयी और उसके पास अरमान के घर से जाने के बाद कोई ऑप्शन नजर नहीं आ रहा था|
जिससे मजबूरी में उसे अरमान और कृतिका के साथ ही रहना पड़ा क्योंकि उस समय पायल का बेटा बहुत छोटा था और वह उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जा सकता था|
इससे तो यह पता चलता है की पायल कभी भी अरमान के दूसरे शादी और कृतिका से खुश नहीं थी, लेकिन मजबूरी में उसे उनके साथ रहना पड़ा|
सोशल मीडिया में आए दिन वायरल रहने के कारण लोगों के बीच यह म्य्थ्स है की पायल और कृतिका दोनों एक दूसरे के साथ बहुत प्यार से रह रही है
बिग बोस में अनिल कपूर के द्वारा पूछे जाने पर भी अरमान मलिक ने यह कहा कि वह सबसे ज्यादा प्यार कृतिका से करता है जिससे पायल के चेहरे पर दुख का पहाड़ साफ-साफ नजर आ रहा था|