Bharat Loan App: अब ख़राब सिबिल पर भी मिलेगा 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन, जाने क्या है प्रोसेस

By SK Sharma

Published on:

Follow Us
Bharat Loan App

Bharat Loan App: अगर आप भी कम समय के लिए छोटा-छोटा लोन लेना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताएं कि एप के माध्यम से आप आसानी से 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं|

इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा और 750 से काम भी है तो आपके यहां आसानी से लोन मिल जाता है|

यह एप एक एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के द्वारा चलाया जाता है उसे एनबीएफसी का नाम है Devmuni Leasing & Financial Limited.

Bharat Loan App क्या है?

आसान भाषा में कहा जाए तो यह एक इंस्टेंट लोन देने वाली एप्लीकेशन है, जो 5000 से 1 लाख तक का लोन 30 मिनट के अंदर ही दे देता है|

जब भी आप इस ऐप से लोन लेते हैं तो लोन की राशि सभी प्रक्रिया पूरा होने के तुरंत बाद या अधिकतम 30 मिनट के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है|

इस ऐप से लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए, यह एप 90 दोनों का समय देता है, कभी-कभी आपको 90 दिन से ज्यादा का भी समय मिल जाता है|

साथ-ही जब भी आप इस ऐप से लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2% चार्ज लिया जाता है|

Bharat Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता

अगर आप भारत लोन एप से लोन लेना चाहते है तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष से ज्यादा होना अनिवार्य है| साथ-ही आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 से ज्यादा होना ही चाहिए|

इसी के साथ आपका खुद का बिज़नस अथवा आपके पास प्राइवेट या सरकारी नौकरी होना चहिये|

Bharat Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एड्रेस प्रूफ
  • बिज़नस प्रूफ या सैलरी स्लिप

Bharat Loan App में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

आइये Bharat Loan App से लोन लेने के लिए अप्लाई का पूरा प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझते है|

  • सबसे पहले आपको Bharat Loan App को अपने फोन में इनस्टॉल करना है|
  • इंस्टाल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल के साथ रजिस्टर करना होगा|
  • रजिस्टर करने के बाद आपको लोन के सेक्शन में क्लिक करना होगा|
  • अब आपको अपना पैन नंबर तथा जन्म दिवस के साथ-साथ जरुरी जानकारी सही-सही भरना है|
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट करना है, सौर लगभग 1 मिनट का इन्तेजार करना है|
  • अब आपको कितना लोन मिल सकता है, वह राशी आपको दिखाया जायेगा, साथ-ही इंटरेस्ट रेट और EMI भी बताया जायेगा|
  • उसके बाद आपको सभी डिटेल्स भरना है और बैंक डिटेल्स भरकर उसे वेरीफाई करना होगा|
  • लास्ट में आपको E-Mandate करना होगा ताकि EMI की राशी अआपके बैंक से कट सके|
  • अब आपका लोन की राशी को तुरंत आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा|

SK Sharma

SK Sharma एक सीनियर कंटेंट राइटर है जो आसान भाषा में ख़बरों को लिखता है| SK को लगभग 5 वर्षों का अनुभव है और पहले कई न्यूज़ मीडिया जैसे नेटवर्क 18 और दैनिक भास्कर आदि के साथ काम कर चूका है| SK ने हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा की पढ़ाई पूरा कर चूका है| अब SK पूर्ण रूप से Techiesk के साथ कार्यरत है|

Leave a Comment