AI Hospital: दुनिया का सबसे पहला AI Hospital को चीन की राजधानी बीजिंग में शुरू किया गया है, इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट वाले हॉस्पिटल का नाम “एजेंट हॉस्पिटल” रखा गया है जिसका निर्माण शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के कठोर म्हणत के वजह से संभव हो पाया है|
रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इस AI Hospital में 14 एआई डॉक्टर्स और 4 एआईनर्ष भी है, जो प्रतिदिन 3 हज़ार से ज्यादा मरीजों का वर्चुअल और एडवांस्ड तरीके से इलाज करने में सक्षम है|
यह भी एआई डॉक्टर को कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है की वह बिमारियों को पहचान सके और उसका ट्रीटमेंट भी बता सके, और नर्स का डिजाईन मरीजों के सपोर्ट के लिए किया गया है|
एआई होस्पिताल का निर्माण चीज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस तरह के हॉस्पिटल के माध्यम से बड़े-बड़े महामारियों से लड़ने के लिए ताकत मिलती है|
जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू होगा एआई हॉस्पिटल
रिपोर्ट के अनुसार इस एआई होस्पिटल को इसी साल अंत तक आम जनता के लिए शुरू कर दिया जायेगा, साथ-हॉस्पिटल विभिन्न क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति ला सकती है|
एआई डॉक्टर्स के सहायता से मेडिकल स्टूडेंट्स को सिखने में बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त होगा, साथ ही चिक्त्षा क्षेत्र में भी बहुत ज्यादा बदलाव आ सकता है|
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग ने एजेंट हॉस्पिटल के एआईडॉक्टर्स से कई सारे मेडिकल बीमारी और उसके इलाज से सम्बंधित सवाल पूछे, और एआई डॉक्टर्स उन सलावाओं का 93.6 फीसदी एक्यूरेसी के साथ जवाब देने में सक्षम रहा, जो की बहुत अच्छा एक्यूरेसी माना जाता है|